चाय सर्व करने के लिए आजकल कई तरह के कप मिलते हैं. कप सेट सुंदर तो होते हैं, लेकिन की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी जगह जहां से आप सस्ते में कम की खरीदारी कर सकते हैं. फर्रुखाबाद के कमालगंज में पहुंचकर आप इनकी खरीदारी कर सकते है. इन कप की रेट की बात की जाए तो वो भी बहुत कम है.
चीनी मिट्टी से तैयार सजावट के सामान आपको यहां सस्ते में मिल जाएंगे. यह बाजार फर्रुखाबाद के कमालगंज में प्रत्येक बुधवार को सब्जी मंडी के पास लगता है. जहां पर चीनी मिट्टी से तैयार चाय वाले कप मिलते है. इनके दाम भी अन्य बाजार से भी बेहद कम होते हैं. ऐसे में आप यहां पर दर्जनों के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं.
कितनी हैं इन कप की कीमत आमतौर पर आपको 200-250 से कम में कप का सेट कहीं भी नहीं मिलेगा. लेकिन अगर आप फर्रुखाबाद के कमालगंज में बुधवार को लगने वाले बाजार से कपल खरीदेंगे तो आपको बस 30 रुपये खर्च करने होंगे. कप के कई सारे डिजाइन होंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं. इन कप की कीमत इतनी कम होती है कि लोग दूर-दूर से बुधवार को यहां पहुंच जाते हैं.
होते हैं कई सारे ऑप्शन कप के कई तरह के रंग और डिजाइन आपको बुधवार बाजार में देखने के लिए मिलेंगे. हर कप अलग होगा. हां, खरीदने से पहले आप कप को अच्छे से चेक जरूर कर लें. एक साथ बहुत सारे कप होते हैं, इस वजह से कुछ कप चटक जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – स्नैक्स खाने हैं तो हेल्दी खाओ! 2 लड़कों ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, कम कीमत में खिला रहे हैं लाजवाब खाना
मिलता है चीनी मिट्टी से बना सामानसिर्फ कप ही नहीं इस मार्केट से आप चीनी मिट्टी से बनी कई तरह की चीजें खरीद सकते हैं. यहां मिलने वाला हर सामान कप की तरह सस्ते में मिलेगा.
Tags: Farrukhabad news, Local18FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:02 IST