Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 19:02 ISTAgra Latest News: यूपी के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ महिलाएं थाने में पहुंची और एक महिला और उसके पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
थाने पहुंची कई महिलाएं. आगरा. यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी मिलकर सिर्फ एक झूठ बोलते थे और वह करोड़ों पैसा कमा लेते थे. वहीं जब मोहल्ले के लोगों ने उसके पास इतना पैसा देखा तो उन्हें भी लालच आ गया. जिसके बाद कुछ महिलाओं ने उन दोनों से कमाई का राज पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं छोटा-मोटा बिजनैस करती हूं लेकिन अब जेवर एयरपोर्ट पर एक जमीन देखी है उसे खरीदने का सोच रही हूं फायदे का सौदा है, अगर तुम लोग चाहों तो इन्वेस्ट कर दो, 10% फायदा हम लोग देंगे आपको. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ.
दरअसल, आगरा में एक साथ कई महिला अचानक थाने में पहुंची, जहां उन्होंने एक महिला और उसके पति पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर उनसे 2.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. जब महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगे तो उनको चेक दे दिए और वह चेक भी बाउंस हो गए.
घर से ज्यादा ट्रेन में रहते थे 4 युवक, हर कोई करता था ‘जी हजूरी’, शक्ल देख भागे GRP अफसर
आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कमला नगर की रहने वाली एक महिला और उसके पति ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की और करोड़ों की रकम हड़प ली. पीड़ित महिलाओं ने प्रेसवार्ता के जरिए बताया कमला नगर की रहने वाली महिला और उसके पति ने उनको झांसे में फंसाया, और फिर जेवर एयरपोर्ट के पास एक जमीन में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर उनसे धीरे-धीरे पैसे लिए और उस पैसे के बदले में 10 प्रतिशत का मुनाफा देने की बात कही.
संत प्रेमानंद का सालों पुराना खुला राज, 90 साल की महिला बोली- मेरे पति…, सुन हिल जाएगा दिमाग
जब महिलाओं ने मुनाफा मांगा तो नहीं दिया, इसका विरोध किया तो उनको चेक दे दिया और वह चेक भी बाउंस हो गए. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी महिला और उसके पति ने अपने व्यापार के पैसे उनके खाते में डलवाए और कहा कि हमारे अकाउंट का ट्रांजेक्शन पूरा हो गया है, जितना पैसा आएगा उसका पांच प्रतिशत आप ले लेना और फिर पैसे काटकर वापस दे देना. जिसके बाद यह महिलाएं लालच में आ गई, और अपने अकाउंट में ट्रांजेक्शन करवाया.
हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत इन महिलाओं ने पुलिस से की तो आरोपी महिला ने पैसे के बदले इनको अपनी 10 लाख रुपए की ज्वैलरी दे दी, और कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलते तब तक यह ज्वैलरी रख लो, अब पीड़ित महिलाएं अपने पैसे वापस लेने के लिए चक्कर काट रही है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 19:02 ISThomeuttar-pradeshसिर्फ 1 झूठ बोलकर पति-पत्नी कमाते थे करोड़ों, अकाउंट देख लोगों की उड़ी नींद