Sir Richard Hadlee salutes Ajaz Patel for joining Anil Kumble and Jim Laker Perfect 10 Club New Zealand | 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इस दिग्गज ने Ajaz Patel को किया सलाम, कही अहम बात

admin

Share



ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई टेस्ट में ‘परफेक्ट 10’ का आंकड़ा धूकर इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) और इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) की बराबरी की. इस खास करिश्मे के बाद एजाज की सुपर सीनियर ने उन्हें मुबारकबाद दी है.
सर रिचर्ड हेडली ने दी बधाई
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) ने भारतीय मूल के स्पिनर को बधाई देते हुए कहा है कि ऐजाज पटेल (Ajaz Patel) का पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा न सिर्फ इस बॉलर के लिए बल्कि न्यूजीलैंड और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी खास पल है.
यह भी पढ़ें- मौजूदा टीम इंडिया के सिर्फ 2 क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान में खेला है मैच, लिस्ट नहीं है कोहली का नाम
‘परफेक्ट 10’ में शामिल हुए एजाज
एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए. वो जिम लेकर (Jim Laker) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद ये खास मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
 
 Jim Laker Anil Kumble Ajaz Patel
Remember the names! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8yST5 pic.twitter.com/xDVImIifM6
— ICC (@ICC) December 4, 2021

सर रिचर्ड हेडली का टूटा रिकॉर्ड
33 साल के एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने न्यूजीलैंड की तरफ से एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) के रिकार्ड को भी तोड़ा. हेडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट लिए थे.
 
एजाज को सर हेडली का सलाम
सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) ने बयान में कहा, ‘एजाज को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद. ये देखकर खुशी हुई. वो इसके हकदार थे. ये उसके, न्यूजीलैंड क्रिकेट और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए खास पल है. जिम लेकर और अनिल कुंबले के स्पेशल क्लब में शामिल होना सचमुच में खास है.’




Source link