Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का इंतजार खत्म हो चुका है. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो आग की तरह फैलता नजर आया जब वह तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में पहुंचे. बुधवार को खबर आई कि दोनों के तलाक का इंतजार खत्म हो चुका है और 20 मार्च को आईपीएल में चहल की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए फैसला सुनाया जाएगा.
मुंह छिपाकर बांद्रा कोर्ट में एंट्री
बांद्रा कोर्ट में एंट्री का चहल का वीडियो देखने को मिला है. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है और सिर पर जैकेट का कैप पहना हुआ है. उनके साथ कुछ बॉडीगार्ड और वकील नजर आए. कुछ देर बाद मुंह छिपाए हुए धनश्री भी बांद्रा फैमिली कोर्ट में एंट्री करती हैं और उनके पास लोगों की होड़ लग गई. दोनों ने मीडिया पर अपने तलाक को लेकर रिएक्शन नहीं दिया और अंदर चले गए.
कोर्ट में होगा फाइनल फैसला
कोर्ट की जानकारी के मुताबिक दोनों 2.5 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. उनकी आपसी सहमति पर कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. उनकी सहमति के चलते कूलिंग पीरियड भी माफ हो गया है जो तलाक से पहले कपल को सोचने-समझने के लिए दिया जाता है. इसे माफ करने के बाद कोर्ट आज तलाक पर फाइनल फैसला सुना देगी.
(@ANI) March 20, 2025
(@ANI) March 20, 2025
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया की प्राइज मनी का ऐलान, रोहित की टीम हो गई मालामाल, चैंपियंस ट्रॉफी जीत बरसे करोड़ों
चहल को देने होंगे 4.75 करोड़ रुपये
साल 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को कई महीनों डेट करने के बाद शादी रचा ली थी. दोनों ही इस शादी से काफी खुश थे और कई दिनों तक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखते थे. लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया और उनके अलग होने की चर्चाएं तेज हो गईं थीं. अब तलाक तक की नौबत आ चुकी है. चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था लेकिन पारिवारिक न्यायालय के मुताबिक उन्होंने ₹2.37 करोड़ रुपये दे दिए हैं.