Last Updated:April 08, 2025, 00:05 ISTBareilly News : बरेली के भमोरा थाना इलाके की पुलिस गश्त पर थी. वाहनों की चेकिंग में जुटी थी. इसी बीच एक युवक सिर पर बैग रखे हुए नजर आया. पुलिस ने शक होने पर उसे टोका तो युवक ने कहा कि वह उत्तराखंड जा रहा है. पु…और पढ़ेंबरेली में भमोरा थाना पुलिस ने अफीम और ड्रग्स तस्कर रामपाल को किया गिरफ्तार…
रमविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में सोमवार को पुलिस को एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नेपाल और झारखंड से अफीम और स्मैक पाउडर की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से ढाई किलो अफीम करीब 125 ग्राम स्मैक पाउडर और करीब 300 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं. तस्कर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब और हरियाणा राज्यों में बिक्री करता था. बरामद इस नशीले सामान की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है कि उसके नेटवर्क के तार कहां-कहां और कौन-कौन से गिरोह से जुड़े हुए हैं.
उत्तर प्रदेश का बरेली जिला पूरे प्रदेश में नशा के कारोबार के लिए जमकर बदनाम हो चुका है. यही वजह है कि यहां के लोग झारखंड और नेपाल से तस्करी कर लाए गए नशीले सामान को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड मैं जाकर आसानी से बेच देते हैं. पहाड़ों पर रहने वाले भी लोग नशे के आदी होने लगे हैं. यही वजह है कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड पुलिस ने बरेली में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. ताजा मामला थाना भमोरा इलाके का है. बरेली पुलिस को बरेली जिला के ही थाना भमोरा के चंदोआ गांव के रहने वाले अफीम और ड्रग्स तस्कर रामपाल की बेहद ही सर गर्मी से तलाश थी.
नवरात्रि में अलग कमरे में रहने लगी दुल्हन, 9वें दिन पहुंचा दूल्हा, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन
रामपाल हमेशा ही पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था. तस्कर रामपाल नेपाल और झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम और स्मैक पाउडर लाकर बरेली के रास्ते उत्तराखंड पंजाब हरियाणा में इस नशे के कारोबार को कर रहा था. लगातार जगह बदलते रहने से रामपाल बच निकलता था. पुलिस लगातार सर्विलांस और मुखबिर की मदद से रामपाल की लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही थी. आज पुलिस को सूचना मिली कि रामपाल अफीम और स्मैक की खेप लेकर बरेली के थाना भमोरा इलाके से होकर उत्तराखंड को जाने वाला है.
UP News : मुस्कान से भी ज्यादा शातिर निकली शिवानी, लव मैरिज के बाद इस लालच में कर दी पति की हत्या
पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से वाहन चेकिंग के दौरान आज रामपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान रामपाल के बैग से ढाई किलो अफीम, करीब 125 ग्राम स्मैक पाउडर और करीब 300 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं. रामपाल उत्तराखंड के जिलों में बेचने के लिए ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार रामपाल से पूछताछ में जुटी है कि उसके तार और कौन-कौन से गिरोह से जुड़े हुए हैं.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 00:03 ISThomeuttar-pradeshसिर पर बैग रखकर जा रहा था युवक, तलाशी में जो मिला, खुली रह गई आंखें