सिपाही को पुलिस लाई थाने, दरोगा से बोला- ‘मैंने क्या गलती की है?, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन – UP police constable caught by Jhansi cops create ruckus at police station ssp got shocked to know reason bizarre news

admin

सिपाही को पुलिस लाई थाने, दरोगा से बोला- 'मैंने क्या गलती की है?, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन - UP police constable caught by Jhansi cops create ruckus at police station ssp got shocked to know reason bizarre news

अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में एक दिन पहले चिरगांव थाने में तैनात सिपाही डीके यादव पर शिकंजा कस गया है. सिपाही का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ एसएसपी सुधा सिंह ने विभागीय जांच की आदेश दिए हैं. सिपाही डीके यादव सेमरी टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर के साथ-साथ कर्मचारियों के साथ बदतमीजी कर रहा था. टोल कर्मियों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. चिरगांव पुलिस सिपाही डीके यादव को पकड़कर थाने ले आई. सिपाही ने शराब के नशे में थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया और थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को धमकाने लगा.

इतना ही नहीं सिपाही डीके यादव गाली-गलौज पर उतर आया. उसने धमकाते हुए कहा, ‘सिपाहीं हूं , जबर्दस्ती फंसा रहे हो. मेरा जूता रखा है. नाजायब मैं करता नहीं हूं और डरता नहीं हूं. मैं गांजा थोड़े बेचता हूं.’ सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला. चिरगांव पुलिस जब सिपाही का मेडिकल कराने सीएचसी लेकर पहुंची तो सिपाही वहां भी हंगामा करने लगा. आरोपी सिपाही ने डॉक्टर को धमकाया और कहा कि ‘आप भगवान है क्या? आप मुझ पर दबाव बना रहे हैं. मेरा जीना हराम कर दिया है.’ फिर दरोगा को हड़काते हुए कहा, ‘मैंने क्या गलती की है जो आप मुझे थाने उठाकर ले आए.’ पुलिस टीम उसे बिना जांच के ही थाने ले आई.

आधी रात दूल्हे के कमरे में पहुंची दुल्हन, बोली- ‘शादी से पहले मैंने कई बार….’ सुनते ही पति को आया पसीना, फिर…

थाने में आने पर सिपाही ने दरोगा को फिर से धमकाना शुरू कर दिया. दरोगा से कहा, ‘आप मुझे फंसाना चाहते हैं. जबर्दस्ती फंसा रहे हैं. गलत फंसा रहे हैं. मुकदमा कैसे लिखवा दोगे, हम कुछ गलत कर रहे हैं क्या? क्या गांजा-दारू बेच रहे हैं? जबर्दस्ती हुई तो जूता चलेग?’ पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी सुधा सिंह ने आरोपी सिपाही डीके यादव को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

गैर मर्द को ‘बाबू-सोना’ बुलाती थी पत्नी, सुनकर खुश हो जाता था पति, खुला ऐसा राज, सन्न रह गई पुलिस

पुलिस लाइन में तैनात आरोपी सिपाही डीके यादव की गुरुवार को ड्यूटी गरौठा तहसील में लगाई गई थी लेकिन वह नहीं पहुंचा. उसकी गैर हाजिरी लगाई गई तो शाम करीब 5 बजे वह स्कूटी से सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन पहुंचा और वहां पर हंगामा करने लगा.

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया, ‘थाना चिरगांव में टोल के पास पुलिस को सूचना मिली कि एक सिपाही अभद्रता कर रहा है. 112 डायल के सिपाही पहुंचे तो उसने सिपाहियों के साथ अभद्रता की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह भी जानकारी मिली कि इसकी ड्यूटी गरौठा तहसील में लगी थी लेकिन यह वहां पर पहुंचा नहीं. इसकी गैरहाजिरी अंकित कराई गई है. सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.’
Tags: Jhansi news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 23:05 IST

Source link