February 24, 2025, 23:42 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIहमीरपुर यूपी 112 में तैनात सिपाही की पत्नी ने पति पर मोहल्ले की ही युवती से अवैध संबंध का आरोप मामले में कोतवाली गेट पर सिपाही की पत्नी, साली, आरोपी युवती और उसके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में सिपाही की साली बेहोश हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. महोबा जिले के खरेला थाने के पड़ोरा गांव निवासी शिवकुमारी परिहार का पति रामू परिहार मझगवां थाने में यूपी 112 में सिपाही हैं. वह अपने पति के साथ अतरौलिया मोहल्ले में किराए पर रहती हैं. आरोप है कि मोहल्ले की ही युवती ने उनके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया. करीब सात माह से युवती और उनके पति के बीच अवैध संबंध हैं. इस कारण पति मारपीट करने लगे. मामला कोतवाली राठ पहुंचा. सिपाही की पत्नी अपनी बहन के साथ कोतवाली पहुंची. पीछे से युवती और उसके परिजन भी आ गए. कोतवाली गेट पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.