क्या आप दिनभर बार-बार जम्हाई लेते रहते हैं? दोपहर होते-होते कई कप कॉफी पीना आपके रूटीन का हिस्सा बन गया है? अगर हां, तो यह नॉर्मल थकान नहीं, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. अमेरिका की अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन (AASM) के नए पोजिशन पेपर के अनुसार, बार-बार जम्हाई लेना नींद की कमी और संभावित स्लीप डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है.
इस स्टडी के मुताबिक, दिन के समय अत्यधिक नींद आना (एक्सेसिव डे टाइम स्लीपीनेस) केवल आलस्य नहीं है, बल्कि यह ड्राइविंग एक्सीडेंट, काम की गलतियों, मानसिक समस्याओं और लंबे समय तक होने वाली बीमारियों का कारण बन सकता है. यह स्थिति उन लोगों में ज्यादा देखी जाती है जो पर्याप्त और अच्छी नींद नहीं लेते. AASM के अध्यक्ष डॉ. एरिक ओल्सन का कहना है कि नींद की कमी एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता है, जिसकी वजह से हर दिन समाज में दुर्घटनाएं और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं.
क्या है बार-बार जम्हाई आने का कारण?* नींद पूरी न होना* ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया या नार्कोलेप्सी जैसे स्लीप डिसऑर्डर* तनाव और डिप्रेशन* दवाइयों के साइड इफेक्ट* अनियमित लाइफस्टाइल और देर रात तक स्क्रीन का इस्तेमाल
क्या खतरे हो सकते हैं?* मानसिक थकावट और ध्यान केंद्रित करने में समस्या* ड्राइविंग के दौरान दुर्घटना का खतरा* काम पर गलतियां होना* डिप्रेशन और आत्मघाती विचार* सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन, जैसे चिड़चिड़ापन और चिंता
इस समस्या से कैसे बचें?* हर रोज कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें* सोने और जागने का समय नियमित रखें* सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें* कैफीन और शराब का सेवन सीमित करें* जरूरत पड़े तो स्लीप एक्सपर्ट से सलाह लें
डॉक्टर्स की मानें तो बार-बार जम्हाई आना केवल थकान नहीं, शरीर की एक चेतावनी है कि वह भरपूर आराम नहीं पा रहा. इसे नजरअंदाज करना भविष्य में बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए नींद को प्रायोरिटी दें और हेल्दी लाइफ के लिए जागरूक रहें.