Sikandar Raza Bowled Yashasvi Jaiswal : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारत की ओर से बैटिंग करने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी उतरी. यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर आक्रामक तेवर दिखाते हुए छक्का जड़ दिया. जिम्बाब्वे के कप्तान यह ओवर कर रहे थे. रजा ने ज्यादा देरी न करते हुए इसी ओवर में यशस्वी जायसवाल से अपना हिसाब-किताब बरारबर कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
यशस्वी के छक्कों का रजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जिम्बाब्वे के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने आए कप्तान सिकंदर रजा. उनकी पहली दो गेंदों पर यशस्वी ने दो छक्के ठोकते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. अगली दो गेंदें डॉट रहीं. इससे पहले यशस्वी और तबाही मचाते ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने उन्हें पूरी तरह से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. रजा की इस गेंद को यशस्वी पूरी तरह से मिसजज कर गए और बीट होकर बोल्ड हो गए. उन्हें खुद भी विश्वास नहीं हुआ कि ये क्या हुआ. यशस्वी ने 5 गेंदों में 12 रन बनाए.
— Udit K (@Merovaeous) July 14, 2024
— Jalaad (@SaithHamzamir) July 14, 2024
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024