सिगरेट-गुटखा वालों की खैर नहीं….अब बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भी मिला ये पॉवर

admin

सिगरेट-गुटखा वालों की खैर नहीं....अब बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भी मिला ये पॉवर

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट,बीड़ी पीने वाले और गुटखा, पान मसाला गुटखा चबाने वालों पर अब नकेल कसी जाएगी. कई नए विभागों ने धुआं उड़ाते पकड़े जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलना शुरू किया है. इनमें पुलिस, शिक्षा और बिजली विभाग भी शामिल हैं. सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के अंतर्गत सार्वजनिक जगह पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली का प्रावधान है.

जुर्माना वसूली के लिए पुलिस समेत नए विभाग आगे आए हैं. शुरुआत में केवल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ही सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने वाले लोगों की धरपकड़ करके जुर्माना वसूली की जा रही थी. अब पुलिस, शिक्षा और बिजली विभाग ने भी जुर्माना वसूली की शुरुआत की है.

मुरादाबाद में एक साल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ सौ, पुलिस ने सौ और शिक्षा विभाग ने पचास लोगों को खुलेआम तंबाकू का सेवन करते हुए पकड़ा है. बिजली विभाग ने हाल ही में जुर्माना वसूलने की शुरुआत की है. करीन आधा दर्जन लोगों को तंबाकू सेवन करते पकड़ा है. कुल मिलाकर जुर्माने में लगभग 21 हजार रुपये वसूले गए हैं. कोटपा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करते पकड़े जान पर अधिकतम दो सौ रुपये जुर्माना वसूली का प्रावधान है.

विभागों को दी गई चालान बुकराष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. प्रशांत राजपूत ने बताया कि लगभग सभी सरकारी विभागों को चालान बुक दी गई हैं जिससे तंबाकू का सेवन करने वालों से उनके द्वारा जुर्माना वसूला जा सके. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माना वसूली शुरू की थी. तीन अन्य विभागों द्वारा अब इसकी शुरुआत की गई है. अन्य विभागों से भी इसमें योगदान की अपेक्षा है.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:39 IST

Source link