आंखें केवल दुनिया को देखने का एक साधन हैं, बल्कि सेहत के बारे में भी संकेत देते हैं. ऐसे में आंखों में दिखाई देने वाले कुछ कॉमन लक्षणों का संबंध शरीर में होने वाले गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से हो सकता है.
डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाई बीपी, और यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारियों के शुरुआती संकेत भी अक्सर आंखों में दिखाई देते हैं. इस लेख में हम आपको आंखों से जुड़े ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वक्त पर पहचान से जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है-
डायबिटीज
हाई ब्लड शुगर से रेटिना की खून की नसों में सूजन और नुकसान हो सकता है, जिसे डायबिटिक रेटिनोपैथी कहते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति की नजर धुंधली होने लगती है. अगर इलाज न किया जाए, तो पूरी तरह से अंधा होने का भी जोखिम होता है. ऐसे में आंखों में अचानक से धुंधलापन, दृष्टि में बदलाव या आंखों में चुभन जैसे लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 7 दिनों तक जीभ पर ना रखें चीनी एक दाना, बॉडी में नजर आने लगेंगे ये फायदे
हाई बीपी (हाइपरटेंशन)
लंबे समय से हाई बीपी की स्थिति में आंखों की रक्त वाहिकाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिससे रेटिनल वेसेल्स में बदलाव होने लगता है. इससे आंखों में धुंधलापन, नजर में बदलाव, और कभी-कभी सिरदर्द या आंखों में जलन होती है.
कोलेस्ट्रॉल
खून की नलियों में गंदा फैट कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का लक्षण भी आंखों में नजर आने लगता है. इससे आंखों के आस-पास पीले रंग का उभार, आंखों के आइरिस के चारों ओर नीले या भूरे रंग का एक छल्ला दिखाई पड़ने लगता है.
कैंसर के संकेत
आंखों में अचानक से दिखने वाले धब्बे, आंखों का लाल होना, या आंखों के आस-पास सूजन, शरीर में कैंसर के संकेत हो सकते हैं. आंखों में पाए जाने वाले ट्यूमर या मैलिग्नेंट सेल्स के कारण दृष्टि में अचानक बदलाव आ सकते हैं. आंखों के एक हिस्से में अंधेरा या धुंधलापन, या सामान्य दृष्टि में असमानता, कैंसर जैसे गंभीर रोग का संकेत हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Cancer: 1965-1996 के बीच पैदा होने वालों पर मंडरा रहे 17 तरह के कैंसर, बचने का सिर्फ ये एक रास्ता!
मल्टीपल स्क्लेरोसिस
मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल विकार है जो आंखों की नजर को प्रभावित कर सकता है. इस स्थिति में आंखों के मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे नजर में धुंधलापन और दर्द हो सकता है. इससे कभी-कभी आंखों में दर्द या तेज रोशनी के प्रति संवेदनशीलता भी महसूस होती है.
थायराइड की समस्याएं
थायराइड समस्याएं भी आंखों पर असर डाल सकती हैं. इससे आंखों में सूजन, जलन, और धुंधली दृष्टि जैसे लक्षण पैदा हो सकते हैं. समय पर इन लक्षणों की पहचान खासतौर पर महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि थायराइड की बीमारी के कारण प्रजनन संबंधित समस्याओं के बढ़न का खतरा होता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.