भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है. टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा.
सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से दो खिलाड़ियों का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर होना तय है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी चर्चा ऋषभ पंत की जगह को लेकर है, जिसमें टीम प्रबंधन ध्रुव जुरेल को शामिल करने पर विचार कर रहा है.
सेलेक्शन चौंकाने वाला
ऑस्ट्रेलिया के इस मौजूदा दौरे पर अभी तक भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन चौंकाने वाला रहा है. पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों को बेंच पर बैठाकर इसकी शुरुआत हुई थी. पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को एडिलेड टेस्ट में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें लगातार मैच खेलने और लंबे स्पैल गेंदबाजी करने की कठोरता के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया.
ऋषभ पंत की जगह पर खतरा
मेलबर्न में भारत ने नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में तीन ऑलराउंडर खिलाए और अपने नंबर 3 बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए भेजा गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट सीरीज के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही ऋषभ पंत की जगह को लेकर विचार कर रही है.
ऋषभ पंत का बल्ला खामोश
बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे. फिर दूसरी पारी में जब भारत टेस्ट ड्रॉ करने की स्थिति में था, तब भी ऋषभ पंत ने पार्ट-टाइमर ट्रैविस हेड की गेंद पर अपना विकेट फेंक दिया. पिछली बार साल 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में ऋषभ पंत का बड़ा रोल रहा था. हालांकि मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश है. अपना नेचुरल गेम खेलने की छूट मिलने के बाद भी ऋषभ पंत बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं.
ध्रुव जुरेल को मौका देने पर विचार
भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसे में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका देने पर विचार कर रही है. ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए 80 और 68 रन बनाए थे, जिससे उन्हें पर्थ में पहले टेस्ट के लिए जगह मिली थी. भारत सिडनी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए ध्रुव जुरेल के नाम पर विचार कर रहा है.
आकाशदीप की जगह हर्षित राणा
इसी बीच आकाशदीप की चोट के कारण भारत को अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर फिर से विचार करना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड पहले से ही चिंता का विषय है, ऐसे में भारत को अन्य विकल्पों पर भी विचार करना पड़ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आकाशदीप की जगह हर्षित राणा आ सकते हैं.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच
अगर टीम को स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज की जरूरत है तो जडेजा और वॉशिंगटन में से किसी एक को बाहर बैठाकर प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर जगह दी जा सकती है. हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनरों के अनुकूल रही है और आमतौर पर सूखी रहती है. लेकिन बारिश की आशंका के चलते भारत तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सिर्फ एक बदलाव कर सकता है, जहां आकाशदीप की जगह हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है.