Side Effects and Risks of Tattoo Banwani Ke Khatre Skin Infection HIV AIDS Allergy Hepatitis | टैटू बनवाने की चाहत बन सकती है आफत, कूद-कूदकर पास आएंगी 5 बीमारियां

admin

Side Effects and Risks of Tattoo Banwani Ke Khatre Skin Infection HIV AIDS Allergy Hepatitis | टैटू बनवाने की चाहत बन सकती है आफत, कूद-कूदकर पास आएंगी 5 बीमारियां



Tattoo Side Effects and Risks: आजकल टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. युवा पीढ़ी अपने स्टाइल और पर्सनालिटी को निखारने के लिए टैटू बनवाना पसंद करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोदना गुदवाने की ये चाहत आपके लिए बड़ी आफत बन सकती है? अगर सही सावधानी नहीं बरती गई, तो यह कई गंभीर बीमारियों को दावत दे सकता है. आइए जानते हैं कि टैटू बनवाने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है. 
1. स्किन इंफेक्शनटैटू बनवाने के दौरान जिस नीडल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो अगर ठीक से स्टरलाइज़ नहीं की गई हो, तो स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकती है. इससे जलन, खुजली, लाल चकत्ते और पस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कई मामलों में यह इंफेक्शन गंभीर रूप धारण कर सकता है, जिससे स्किन पर परमानेंच दाग भी पड़ सकते हैं.
2. हेपेटाइटिस बी और सीटैटू बनवाने के दौरान अगर इस्तेमाल की जाने वाली सुई ठीक से साफ नहीं की गई है, तो हेपेटाइटिस बी और सी जैसी जानलेवा बीमारियां फैल सकती हैं. ये डिजीज संक्रमित खून के जरिए फैलती हैं और लिवर डैमेज का कारण बन सकती हैं. इसलिए हमेशा भरोसेमंद टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं.
3. एचआईवी/एड्स का खतराअगर किसी संक्रमित शख्स पर इस्तेमाल की गई सुई को ठीक से साफ किए बिना दोबारा इस्तेमाल किया जाता है, तो एचआईवी जैसी घातक बीमारी फैलने का खतरा रहता है. हालांकि ऐसे मामले दुर्लभ होते हैं, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है.
4. एलर्जी टैटू में इस्तेमाल होने वाली स्याही कई बार स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है. इससे खुजली, जलन और सूजन हो सकती है. कुछ लोगों को केलॉइड्स (स्किन पर उभरे हुए निशान) की समस्या हो सकती है, जो दिखने में काफी खराब लगते हैं और आसानी से ठीक नहीं होते.
5. ब्लड इंफेक्शनगलत तरीके से टैटू बनवाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे ब्लड इंफेक्शन हो सकता है. ये स्थिति काफी गंभीर हो सकती है और समय पर इलाज न होने पर जानलेवा भी साबित हो सकती है.
खतरे से कैसे बचें?
1. हमेशा सर्टिफाइड और एक्सपीरिएंस्ड टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं.
2. इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स की हाइजीन सुनिश्चित करें.
3. टैटू बनवाने के बाद स्किन की सही देखभाल करें और डॉक्टर की सलाह लें.
4. अगर कोई एलर्जी या इंफेक्शन दिखे, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link