सहवाग ने बताए टीम इंडिया के 3 बड़े ब्लंडर, जिससे छिन गया सीरीज जीतने का मौका| Hindi News

admin

Share



Team India: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्याएं हैं, जिनका हल निकालने की जरूरत है. भारत को इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की. सहवाग ने लिखा,‘भारत के सामने कई मसले हैं. टॉप छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं. जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे. चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है.’
सहवाग ने बताए टीम इंडिया के 3 बड़े ब्लंडर
इसके अलावा चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा,‘इंग्लैंड की खास जीत. जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी को आसान कर दिया. इंग्लैंड को जीत की बधाई.’
टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गई भारतीय टीम
बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से 2-2 ड्रॉ हो गई. टीम इंडिया 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गई. भारत अगर बर्मिंघम टेस्ट मैच जीत लेता या फिर ड्रॉ भी करा लेता तो वह इस टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रच देता. 
इंग्लैंड की टीम अचानक टीम इंडिया पर भारी पड़ गई
साल 2007 में टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. बर्मिंघम में खेले गए निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अचानक टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए  378 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लिश टीम ने 3 विकेट गंवा कर 378 रन बनाकर भारत की सीरीज जीत का सपना तोड़ दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link