सहवाग ने BCCI पर उठाए सवाल, CSK के बल्लेबाज के साथ हुई ये नाइंसाफी| Hindi News

admin

Share



DRS Controversy: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुरुवार को खेले गए IPL मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इस मैच में खुद को LBW आउट दिए जाने के बाद DRS का इस्तेमाल नहीं कर पाए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास DRS मौजूद था.
CSK के बल्लेबाज के साथ हुई ये नाइंसाफी
बता दें कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स की गेंद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के पैड पर जा लगी, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास DRS मौजूद था, लेकिन पावर कट की वजह से DRS उपलब्ध नहीं था, जिसके चलते डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा.
वीरेंद्र सहवाग ने BCCI पर उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस DRS विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर सवाल उठाए हैं. ‘क्रिकबज’ से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, ‘पावर कट की वजह से DRS का इस्तेमाल नहीं हुआ, ये बड़ी हैरानी की बात है. IPL जैसी बड़ी टी20 लीग में जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.’
जेनरेटर का इस्तेमाल क्यों नहीं?
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने तंज कसते हुए कहा, ‘जेनरेटर का इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर को चलाया जा सकता है और DRS का इस्तेमाल किया जाता है. बीसीसीआई के लिए ये बड़ा सवाल है. अगर पावर कट होता है तो जेनरेटर का इस्तेमाल क्या सिर्फ लाइट्स के लिए होता है, ब्रॉडकास्टर्स के लिए नहीं. मुझे हैरानी हुई. अगर मैच हो रहा है तो DRS का इस्तेमाल होना चाहिए. या फिर ये नियम बना दिया जाए कि पूरे मैच में DRS नहीं होगा.’
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डिसएडवांटेज हो गया
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, ‘इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डिसएडवांटेज हो गया, अगर मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रही होती तो उसको ये खामियाजा भुगतना पड़ता.’ बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 97 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. 



Source link