टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत 20 साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है, जिससे बाद उनके रिश्ते में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें कि अप्रैल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी हुई थी. अब उनकी शादी को लगभग 21 साल हो चुके हैं. आरती और वीरेंद्र सहवाग दो बच्चों आर्यवीर और वेदांत के माता-पिता हैं.
सहवाग और उनकी वाइफ के तलाक की उड़ी अफवाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है. इस कपल के दो बच्चे आर्यवीर और वेदांत हैं. आर्यवीर का जन्म साल 2007 में हुआ था. वहीं, वेदांत का जन्म साल 2010 में हुआ था. कुछ महीनों पहले एक दिवाली समारोह के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी.
दुनिया के सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट्स
इस घटना की वजह से वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच बढ़ती दूरियों का संकेत मिलता है. दो हफ्ते पहले, वीरेंद्र सहवाग ने केरल के पलक्कड़ में पुलिक्कल विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि इस पोस्ट में आरती का कोई जिक्र नहीं था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव का संकेत मिलता है. हालांकि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस कपल की दूरी से हड़कंप मचा हुआ है.
सहवाग और आरती का कैसे जुड़ा था रिश्ता?
वीरेंद्र सहवाग अपनी वाइफ आरती अहलावत से पहली बार तब मिले जब वह सिर्फ 7 साल के थे. आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी, इस हिसाब से दोनों परिवार रिश्तों में बंध गए. आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी फैमिली में हुई. ये लव मैरिज थी. हमारी बुआ (पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन से हुई थी. इस शादी के बाद वीरेंद्र और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया.
क्लोज रिश्तेदारी में शादी
खास बात यह है कि सहवाग की शादी बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के सरकारी बंगले में से हुई थी. 2002 में सहवाग ने मजाक में आरती से शादी के लिए कहा. आरती ने बड़ी गंभीरता के साथ इसका जवाब दिया और शादी के लिए हां कर दी. ये बात खुद वीरू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई. शादी के लिए वीरू तैयार थे, उधर आरती भी तैयार थीं. लेकिन सहवाग को अपने परिवार को मनाने में बहुत वक्त लग गया. एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा था कि, ‘हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती. हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए. उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा.’
कई लोग इस शादी से नाराज थे
आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे. ऐसा नहीं था कि वो केवल मेरे घर के ही लोग थे, वीरू के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे. लेकिन वीरू और आरती के रिश्ते के आगे परिवार ने हार मान ली और अप्रैल 2004 में दोनों ने शादी की. उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं.
सहवाग के रिकॉर्ड्स
वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है. वीरू ने 251 वनडे में 8273 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में वीरू का बेस्ट स्कोर 219 है. इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा.