December 29, 2024, 18:17 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: यूपी के ललितपुर में स्वास्थ विभाग की एक धक्कामार गाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वाहन एक शव लेकर मृतक के घर छोड़ने के लिए गया हुआ था, लेकिन ग्रामीणों ने वाहन को कई बार धक्का दिया, फिर भी वह स्टार्ट नहीं हुआ. बताया गया है कि जिले के विरधा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की मौत हो गई थी. शव वाहन शव को मृतक के घर छोड़ने के लिए गया हुआ था, लेकिन वापसी दौरान वह स्टार्ट नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कई बार शव वाहन को धक्का दिया, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुआ. शव वाहन को ग्रामीणों के धकेलने का वीडियो वायरल हो रहा है.