शुक्र करेंगे कन्या में प्रवेशः इन राशियों की खोलेंगे किस्मत, जानें आप भी तो नहीं है इसमे शामिल

admin

शुक्र करेंगे कन्या में प्रवेशः इन राशियों की खोलेंगे किस्मत, जानें आप भी तो नहीं है इसमे शामिल



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन करना, कुंडली, नक्षत्र और योग बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष गणना में ग्रहों का अपना अलग ही महत्व बताया गया है. जब कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव संपूर्ण जगत समेत सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. इसी कड़ी में शुक्र ग्रह लगभग एक महीने बाद यानी 3 नवंबर को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह को सुख, शोहरत, प्रेम, रोमांस और विवाह का कारक ग्रह भी माना जाता हैं .

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं हिंदू पंचांग के मुताबिक 3 नवंबर को प्रमुख ग्रह शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जब कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों में सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से पड़ता है. लेकिन शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश करने से वृषभ, वृश्चिक, सिंह, मकर, धनु और मीन राशि के जातक की किस्मत खुलने वाली है.

वृषभ राशि: शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों को कई तरह के फल मिलेंगे. प्रेम संबंधों में पौष्टिक प्रभाव पड़ सकता है. रिश्ते मजबूत होंगे. माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी धनलक्ष्मी का वास होगा.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र के राशि परिवर्तन करने से धन की वर्षा होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कारोबार और नौकरी में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र देव के रस परिवर्तन करने से जीवन में नई शुरुआत हो सकती है. व्यापार में वृद्धि हो सकती है प्रेम संबंधों में मजबूती आ सकती है आप विवाहित के लिए विवाह के योग्य बन सकते हैं. रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. नौकरी और कारोबार में सफलता मिल सकती है.

धनु राशि: धनु राशि के जातक के लिए शुक्र के राशि परिवर्तन करने से कई तरीके का बदलाव देखने को मिलेगा. कोई नई वस्तु की खरीदारी के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र के राशि परिवर्तन करने से लाभ ही लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी, रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, घर में अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा, धार्मिक स्थलों पर जाने का योग बनेगा.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का राज परिवर्तन करना बहुत फलदाई माना जा रहा है पढ़ाई करने वाले छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी समाज में मान सम्मान बढ़ेगा माता लक्ष्मी की कृपा से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Local18, Religion, VenusFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 20:26 IST



Source link