Shubman Gill 8th ODI Century: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जीत से आगाज किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी. भारत की इस जीत के नायक रहे, शुभमन गिल (101 रन*) और मोहम्मद शमी (5 विकेट), जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया. गिल ने इस मैच में शतक पूरा करते ही सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को एक झटके में पीछे छोड़ दिया और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
गिल ने लगाया आठवां वनडे शतक
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के सारे प्लान चौपट करते हुए अपने वनडे करियर का आठवां शतक पूरा किया. गिल ने 129 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों के साथ नाबाद 101 रन की पारी खेली. 25 साल के गिल का इंटरनेशनल करियर में यह 14वां शतक है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी गिल ने सेंचुरी ठोकी थी.
सचिन-गंभीर-विराट… सबको छोड़ा पीछे
दरअसल, गिल ने भारत के लिए सबसे तेज 8 वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन, गंभीर गंभीर, विराट और धवन को पीछे छोड़ दिया है. पारियों के हिसाब से गिल वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 8 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 51 पारियों में यह कमाल किया. पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 57 पारियों में आठ वनडे शतक बनाए थे. विराट कोहली ने 68, गौतम गंभीर ने 68 और सचिन तेंदुलकर ने 111 पारियों में ऐसा किया था.
भारत के लिए सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक
51 – शुभमन गिल57 – शिखर धवन68 – विराट कोहली98 – गौतम गंभीर111 – सचिन तेंदुलकर
भारत ने दर्ज की जीत
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, यह फैसला उस वक्त गलत साबित होने लगा जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए. शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और बांग्लादेश 49.4 ओवर में महज 228 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने गिल के शतक से 46.3 ओवर में 231/4 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया.