Shubman Gill India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने बुधवार (12 फरवरी) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने सीरीज में अपना तीसरा लगातार 50+ स्कोर बनाकर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गिल ने सुनिश्चित किया कि रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत की मजबूत शुरुआत हो. उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
अमला का टूटा रिकॉर्ड
गिल और कोहली ने केवल 87 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी के दौरान गिल ने 2500 वनडे रन का आंकड़ा पार किया. वह पहली 50 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. गिल ने 50 वनडे पारियों में 2587 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर हाशिम अमला ने इतनी पारियों में 2486 रन बनाए थे. अब उनके रिकॉर्ड को गिल ने तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल और अहमदाबाद का लव अफेयर जारी…शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा
वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सर्वाधिक रन
2587 रन- शुभमन गिल2486- हाशिम अमला2386- इमाम उल हक2262- फखर जमान2247- शाई होप
श्रेयस अय्यर को छोड़ा पीछे
भारतीय खिलाड़ियों में गिल ने 2500 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (59 पारियां) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिल और अय्यर के बाद शिखर धवन (60), केएल राहुल (63), विराट कोहली (64) और नवजोत सिंह सिद्धू (64) इस सूची में सबसे तेज भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं. गिल को इस मैच में आदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
धोनी और अय्यर के क्लब में शुभमन शामिल
शुभमन ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 3 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली हैं. वह ऐसा करने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बार-बार एक ही गलती…विराट के लिए ‘काल’ बना ये खूंखार बॉलर, अहमदाबाद में भी मुंह ताकते रह गए कोहली
भारत के लिए 3 वनडे की सीरीज के प्रत्येक मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस श्रीकांत बनाम श्रीलंका- 1982दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका 1985मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका- 1993महेंद्र सिंह धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया- 2019श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड- 2020ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज- 2023शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड- 2025