Shubman Gill Century: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार असफलताओं के बाद आखिरकार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी करते हुए कर्नाटक के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. हालांकि, इस कप्तानी पारी के बावजूद उनकी टीम को जीत नहीं मिली. मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने ग्रुप सी के मैच में पारी और 202 रन से जीत हासिल की.
शुभमन गिल की शानदार पारी
शुभमन गिल ने 171 गेंद की पारी में 102 रन बनाए. इस दौरान 14 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने अपना पअर्धशतक 119 गेंदों पर बनाया और अगले 50 रन सिर्फ 40 गेंदों में बनाए. पहली पारी में 420 रन से पिछड़ने वाली पंजाब की टीम के लिए वह आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे. पहली पारी में पंजाब के 55 रन के जवाब में कर्नाटक ने रविचंद्रन स्मरण (203) के दोहरे शतक की मदद से 475 रन बनाए थे. दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 24 रन करने वाले पंजाब की दूसरी पारी 63.4 आवर में 213 रन पर सिमट गई.कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज यशोवर्धन परंतप और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम के लिए बोनस सहित सात अंक सुनिश्चित किए.
ये भी पढ़ें: Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी…वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान
आउट होने के बाद गिल ने पटका बल्ला
शुभमन गिल हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इस 25 वर्षीय दाएं हाथ का खिलाड़ी ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 18.60 की औसत से 31 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे. गिल हालांकि आउट होने के बाद बहुत गुस्से में दिखाई दिए. फैंस ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि गिल नॉटआउट थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया. हालांकि, अंपायर का निर्णय आखिरी होता है और गिल को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर पटक दिया. बाद में उन्होंने बल्ले को उठाया और पवेलियन लौट गए.
Shubman Gill was not out but umpire give him LBW and there was no DRS Gill was looking frustrated as his team lose the match pic.twitter.com/aE0b0gYQc3
— Ahmed Says (@AhmedGT_) January 25, 2025
ये भी पढ़ें: धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं…तिहरा शतक लगाने वाले से हुई ऋषभ पंत की तुलना, महान बॉलर की भविष्यवाणी
बंगाल की शर्मनाक हार
हरियाणा के खिलाफ कल्याणी में खेले गए मैच में जीत के लिए 369 रन का पीछा करते हुए बंगाल की दूसरी पारी महज 85 रन पर सिमट गई. बंगाल को मैच के तीसरे दिन ही 283 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अनुज ठकराल ने दूसरी पारी में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने अंशुल कंबोज (35 रन पर चार विकेट) के साथ बंगाल के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं दिया. अजित चहल को भी दो सफलता मिली. बंगाल के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इससे पहले दिन की शुरुआत दो विकेट पर 158 रन से आगे करने वाले हरियाणा की दूसरी पारी 336 रन पर सिमटी. टीम के लिए निशांत सिंधू ने 80 जबकि हिमांशु राणा ने 72 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर या यशस्वी जायसवाल…कोई नहीं आया अजिंक्य रहाणे के काम, चैंपियंस टीम की शर्मनाक हार
बिहार के खिलाफ जीत के करीब उत्तर प्रदेश
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की टीम पटना में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक अन्य मैच में बिहार पर बड़ी जीत से पांच विकेट दूर है. आर्यन जुएल (नाबाद 200), सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (198) और करण शर्मा (नाबाद 118) की शतकीय पारियों से उत्तर प्रदेश ने दो विकेट पर 603 रन बना अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद बिहार की दूसरी पारी में 130 रन पर पांच विकेट झटक लिए. बिहार की टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी और 225 रन बनाने होंगे.
Source link