Shubman Gill On Ishan Kishan best friend gill hit double century record ind vs nz 1st ODI | Shubman Gill: दोहरा शतक लगाते ही गिल ने खोला राज, रोहित-विराट नहीं इस प्लेयर को बताया बेस्ट फ्रेंड

admin

Share



Shubman Gill On Ishan Kishan: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 208 रनों की पारी खेली. दोहरा शतक लगाते ही उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. उनकी वजह से ही टीम इंडिया को आखिरकार 12 रनों से जीत मिली. मैच जीतने के बाद उन्होंने एक स्टार भारतीय खिलाड़ी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है. 
गिल ने खेली तूफानी पारी 
शुभमन गिल ने यहां सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड पर भारत की 12 रन की जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, ‘मैं मैदान पर उतरने और जो करना चाहता हूं. वह करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.’ गिल की 19 चौकों और नौ छक्कों वाली 149 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रन बनाए. 
‘खुलकर खेलना चाहता था’
शुभमन गिल ने अपनी रणनीति के बारे में कहा, ‘विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसे अंत में कर सका. कभी-कभी जब गेंदबाज टॉप पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे डॉट गेंदों से बचने और कुछ इरादा दिखाने और अंतराल में कड़ी मेहनत करने की जरूरत थी जो मैं कर रहा था.’
इस खिलाड़ी को बताया अच्छा दोस्त 
शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले मैं गैंद को देख कर खेल रहा था.’ गिल ने कहा, ‘वह ईशान किशन मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है.’
नाम किया ये रिकॉर्ड 
शुभमन गिल अब पुरुषों के वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने टीम के साथी ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल और 145 दिन की उम्र में 210 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. गिल ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था. 
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link