Team India News: भारतीय टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा का पत्ता कट चुका है. शुभमन गिल को इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, लेकिन उनकी हालत भी पतली हो गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में 6 रन और दूसरे टेस्ट मैच में 10 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. आखिरी 4 टेस्ट पारियों में शुभमन गिल के बल्ले से 13, 18, 6 और 10 रन के स्कोर निकले हैं. विदेशी धरती पर शुभमन गिल के टैलेंट की पोल खुल गई है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बैटिंग पोजीशन सबसे अहम होती है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी से ही 3 क्रिकेटर्स को नंबर-3 बल्लेबाजी पोजीशन के लिए तैयार कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर कौन से वह 3 बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट टीम में नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर फिट बैठते हैं.
Shubman Gill dismissed for 10. pic.twitter.com/iNjG66tmKM— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का काफी अनुभव है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज है, जो मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री प्लेयर हैं, जो मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में अपना वनडे व टी20 डेब्यू किया था और साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना एक ही मैच खेल पाए हैं. सूर्यकुमार यादव का टेस्ट क्रिकेट में फायदा लेने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है.
2. केएल राहुल
केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 की जगह ले सकते हैं. भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे. केएल राहुल अब ओपनर के तौर पर टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सकते, क्योंकि पहले से ही वहां रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की है. केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में तकनीकी रूप से बहुत टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल देशों में जाकर टेस्ट शतक लगाए हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल टेस्ट टीम में शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं. केएल राहुल के पास कठोर और उछाल भरी पिचों पर खेलने का अनुभव है. तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है. केएल राहुल के अंदर रनों की भूख है.
3. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड देखें तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन पर शुभमन गिल की जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और भारत को टेस्ट टीम में अब ऐसे ही विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत है. 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड देखें तो इस बल्लेबाज ने 28 फर्स्ट क्लास मैचों में 1941 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 195 रन है.
Source link