Shubman Gill Fan in London: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. टीम इंडिया की पहली पारी 296 रन पर खत्म हुई जिससे उसने फॉलोऑन के खतरे से खुद को बचा लिया. इस बीच एक मजेदार नजारा तीसरे दिन शुक्रवार को दिखा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
296 रन पर खत्म हुई भारत की पारीभारतीय टीम की पहली पारी शुक्रवार को तीसरे दिन 296 रन पर खत्म हुई. उसके लिए केवल 3 बल्लेबाज ही क्रीज पर टिक पाए. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली. हालांकि भारत पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सभी की नजरें टिक गईं.
मैदान पर अचानक से नजर आई लड़की
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी को उतरी, तब ही कैमरे की नजर में एक लड़की आ गई. उस लड़की ने हाथ में एक बैनर ले रखा था, उस पर लिखा था- मुझसे शादी कर लो शुभमन. इसे देखते ही कैमरा फिर शुभमन गिल की तरफ भी मुड़ा. हालांकि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.
पहली पारी में फ्लॉप हुए थे गिल
युवा ओपनर शुभमन गिल इस खिताबी मुकाबले की शुरुआती पारी में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने तब 15 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से केवल 13 रन बनाए. टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) के संयमित प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में 296 रन बनाए. रहाणे अपने टेस्ट शतक से केवल 11 रन से चूक गए. उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 48 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके.