shubman gill becomes first batter for gujarat titans to complete 2000 runs in ipl | शुभमन गिल ने आईपीएल में किया बड़ा करिश्मा, गुजरात के लिए ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने

admin

shubman gill becomes first batter for gujarat titans to complete 2000 runs in ipl | शुभमन गिल ने आईपीएल में किया बड़ा करिश्मा, गुजरात के लिए ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने



Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा करिश्मा किया. आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में इन दोनों टीमों की टक्कर लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन लगाए, जिसमें गिल और साई सुदर्शन की 120 रनों की बड़ी ओपनिंग साझेदारी शामिल रही. गिल ने 60 रन की कप्तानी पारी खेली और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया.
गिल ने खेली कप्तानी पारी
मैच का टॉस ऋषभ पंत ने जीता गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया. साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करने उतरे गिल ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम को बिना किसी नुकसान के साथ 120 रन तक पहुंचाया. सुदर्शन ने भी उनका अच्छा साथ दिया. गिल ने 38 गेंदों में 60 रन की पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का भी लगाया. वहीं, साई सुदर्शन ने 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का ठोका. इन दोनों के आउट होते ही गुजरात की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और एक समय 200 के पार का टारगेट बनाने को देख रही गिल की टीम 180 रन ही बना सकी.
गुजरात के लिए यह कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए 2000 रन पूरे कर लिए और आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. गिल आईपीएल 2022 प्री-ऑक्शन ड्राफ्ट में गुजरात में शामिल हुए थे. ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को भी चुना था. शुभमन ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 483 रन बनाए. 2018 में अपने डेब्यू के बाद से यह उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन था. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी जीतकर क्रिकेट जगत की वाहवाही लूटी थी.
एक टीम के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 41 पारी (RCB)केएल राहुल – 43 पारी (PBKS)डेविड वार्नर – 47 पारी (SRH)जोस बटलर – 49 पारी (RR)शुभमन गिल – 51 पारी (GT)
आईपीएल 2023 में गिल ने दिखाया प्रचंड फॉर्म
आईपीएल 2023 में शुभमन ने प्रचंड फॉर्म दिखाते हुए 59.33 की औसत से 890 रन बनाए. उनके खाते में 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि, फाइनल में गुजरात की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई और लगातार दूसरा आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया. आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद गुजरात ने शुभमन को कप्तानी सौंपी. उन्होंने 2024 में 12 मैचों में 426 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल – 2007साई सुदर्शन – 1363डेविड मिलर – 950हार्दिक पंड्या – 833ऋद्धिमान साहा – 824



Source link