Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. गिल ने मुकाबले में 38 रन की पारी खेली. उनकी शुरुआत शानदार रही, लेकिन सेट होने के बाद पारी को बड़े रनों में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.
गिल ने रच दिया इतिहास
दरअसल, गिल ने मुंबई के खिलाफ मैच में अहमदाबाद के मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वहीं, ओवरऑल लिस्ट में दूसरे सबसे तेज एक हजारी भी बने. गिल ने अपनी 20वीं पारी में अहमदाबाद में 1000 आईपीएल रन पूरे किए.
सिर्फ क्रिस गेल ही आगे
इस मामले में गिल से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उसके बाद शॉन मार्श हैं, जिन्होंने मोहाली में एक हजार रन पूरे करने के लिए 26 पारियां खेली थीं.
एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
19 पारी – क्रिस गेल, बेंगलुरु20 पारी – शुभमन गिल, अहमदाबाद*22 पारी – डेविड वॉर्नर, हैदराबाद26 – शॉन मार्श, मोहाली
गुजरात ने बनाए 196 रन
साई सुदर्शन की फिफ्टी के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी लगाए. उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन बनाए. वहीं, जोस बटलर ने 39 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान 5 चौके और एक छक्का भी जड़ा. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या सबसे सफल रहे, जिन्होंने दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक सफलता मिली.