ICC Mens Player of The Month Award: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शुभमन गिल के सितारे बुलंदियों पर है. टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल मिलने के बाद अब उनकी झोली आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड से भर दी है. शुभमन को फरवरी 2025 महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ मंथ अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जमकर रन बनाने के अलावा गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक ठोका था.
स्मिथ और फिलिप्स को हराया
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता. गिल ने फरवरी में पांच वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 87, कटक में खेले गये दूसरे वनडे में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गये तीसरे वनडे में 112 रन बनाए.
लगातार दो शतक लगाए
अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे. उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा. दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाये. भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा. गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है. उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार (जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने इस प्लेयर को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर, द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान
शुभमन गिल ने क्या कहा?
गिल ने ICC के हवाले से कहा, ”मैं फरवरी के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतकर बहुत खुश हूं. बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने और अपने देश के लिए मैच जीतने से ज्यादा मुझे कोई प्रेरणा नहीं देता. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण थी और मुझे खुशी है कि मैं इसका पूरा फायदा उठा पाया. व्यक्तिगत रूप से और एक इकाई के रूप में हमारे लिए यह साल एक शानदार शुरुआत रही है. मैं आने वाले एक्शन से भरपूर क्रिकेट साल का इंतजार कर रहा हूं और भारत के लिए कई और मैच जीतने की उम्मीद करता हूं.”
ये भी पढ़ें: WTC Final का मेजबान, फिर भी परेशान…फाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया तो लॉर्ड्स को इतने करोड़ का हुआ नुकसान
अलाना किंग ने वुमन प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता
ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग को महिलाओं में फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिसकी बदौलत उन्हें यह खिताब हासिल करने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ”मुझे उस सफलता में भूमिका निभाने पर गर्व है और मैं उस सीरीज खासकर टेस्ट मैच को लंबे समय तक याद रखूंगी. एमसीजी पर एशेज टेस्ट से बड़ा कोई मंच नहीं है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूं.”