WTC Final 2023: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) 7 जून से लंदन में खेलने उतरेगी. ये मुकाबला केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. खिलाड़ियों को भेजने का सिलसिला भी शुरू होने ही वाला है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर भारत के दो घातक बल्लेबाज भारी पड़ते नजर आ सकते हैं. खास, बात यह है कि उनका हालिया फॉर्म बेहद ही खतरनाक है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का काल बनेंगे ये दो भारतीय!टीम इंडिया के मौजूदा समय में दो बल्लेबाज बेहद ही घातक फॉर्म में चल रह हैं. आईपीएल 2023 में इन दो खिलाड़ियों अपनी टीमों को अकेले दम पर मैच जिताए हैं. टीम इंडिया के विराट कोहली और शुभमन गिल इस समय खतरनाक फॉर्म में है. दोनों ने मौजूदा सीजन में लगातार दो-दो शतक ठोक दिए हैं. उनका यह फॉर्म अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जारी रहा तो भारत को ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा.
23 साल के ये बल्लेबाज उड़ा रहा गर्दा
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने अब तक दो शतक जड़ दिए हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 680 रन बना लिए हैं. टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इतने ही मैचों में उन्होंने अपनी बेहतरीन छाप छोड़ दी है. टेस्ट करियर में उन्होंने 890 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
फॉर्म में लौटा टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
टीम इंडिया के अनुभवी और मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली अपनी घातक फॉर्म में लौट चुके हैं. उनके बल्ले से 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हर फॉर्मेट में शतक निकला है. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए इस बड़े मैच में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. कोहली के 108 टेस्ट मैचों में 8416 रन हैं. इसमें 28 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं.