Shubman Gill and Abhishek Nair Fierce competition Rs 4200 at stake who wins Watch Video | Video: शुभमन गिल और अभिषेक नायर की जोरदार टक्कर, दांव पर 4200 रुपये, किसने मारी बाजी?

admin

Shubman Gill and Abhishek Nair Fierce competition Rs 4200 at stake who wins Watch Video | Video: शुभमन गिल और अभिषेक नायर की जोरदार टक्कर, दांव पर 4200 रुपये, किसने मारी बाजी?



India vs Australia Test: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. पर्थ में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया था. शुभमन की जगह देवदत्त पडिक्कल खेलने उतरे थे, लेकिन वह फेल रहे थे. शुभमन अब फिट हो गए हैं औ वह एडिलेड में होने में वाले दूसरे मैच में उतर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ एक मुकाबला किया.
शुभमन गिल की वापसी
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में गिल को अभिषेक नायर के साथ फील्डिंग करते हुए दिखाया गया है. इससे उनक वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. गिल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से कुछ दिन पहले ही चोट लगी थी, जिससे टीम की चिंता बढ़ गई थीं. उनकी अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे मोहम्मद शमी? खूंखार फास्ट बॉलर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
गिल और नायर में अनोखी शर्त
एडिलेड में मुकाबले से पहले टीम इंडिया कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उतरी. मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया. इस बीच शुभमन गिल और अभिषेक नायर के बीच जोरदार टक्कर हुई. दोनों 50 यूएस डॉलर यानी करीब 4200 रुपये का शर्त भी लगाया. दरअसल, दोनों कोलकाता नाइटराइडर्स में भी साथ काम कर चुके हैं. तब गिल टीम के ओपनर बल्लेबाज थे और नायर बैटिंग कोच थे. दोनों एक-दूसरे से किसी न किसी तरह का शर्त लगाते रहते थे.
 

 
ये भी पढ़ें: ​WTC Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को धो डाला…टीम इंडिया को हुआ फायदा, बदल गए फाइनल के समीकरण
नायर ने दांव पर लगाए पैसे
इस बार कैनबरा में शर्त यह थी कि दोनों को गेंद से सिंगल स्टंप पर हिट करना है. इसका मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दोनों के सामने ये चुनौती रखी. स्टंप पर हिट करने से पहले नायर ने कहा कि वह 50 यूएस डॉलर को दांव पर लगा रहे हैं कि गिल बॉल से स्टंप को हिट नहीं कर पाएंगे. दोनों को टी दिलीप ने तीन-तीन मौके दिए. नायर और गिल एक-एक बार हिट करने में सफल रहे. दूसरी ओर, टी दिलीप ने एक ही बार में स्टंप को हिट कर दिया. उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों वह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हैं.



Source link