शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक ठोक कर रचा इतिहास, लिस्ट में ये बड़े-बड़े धुरंधर भी शामिल| Hindi News

admin

Share



Shubman Gill: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिया है. शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. 
शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया, जिसने कीवी गेंदबाजों को उड़ाकर रख दिया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा है. शुभमन गिल से पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक ठोक चुके हैं. 
A SIX to bring up his Double Hundred 
Watch that moment here, ICYMI #INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा – 264  
मार्टिन गप्टिल – 237*  
वीरेंद्र सहवाग – 219  
क्रिस गेल – 215 
फखर जमान – 210*
ईशान किशन – 210
शुभमन गिल – 208
रोहित शर्मा – 209
रोहित शर्मा – 208*
सचिन तेंदुलकर  – 200*
शुभमन गिल का विराट रिकॉर्ड 
शुभमन गिल ने 145 गेदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. 23 साल के शुभमन गिल ने सिर्फ 19 वनडे पारियों में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम है. फखर जमां ने 18 पारियों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरे किए थे और उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (ODI)1. शुभमन गिल – 208 रन, (हैदराबाद) साल 20232. सचिन तेंदुलकर – 186* रन, (हैदराबाद) साल 19993. मैथ्यू हेडन – 181* रन, (हैमिल्टन) साल 2007




Source link