शुभमन गिल ने की गलती… रोहित का ठनक गया माथा, दौड़े-दौड़े आए प्रिंस| Hindi News

admin

शुभमन गिल ने की गलती... रोहित का ठनक गया माथा, दौड़े-दौड़े आए प्रिंस| Hindi News



India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने रोहित शर्मा पूरी तैयारी के साथ उतरे. पूरे मैच में हिटमैन एक्टिव नजर आए. कई बार रोहित मैच के दौरान रोहित मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं लेकिन फाइनल में माहौल अलग नजर आया. शुभमन गिल ने एक गलती की जिसका खामियाजा उन्हें डांट खाकर भुगतना पड़ा. रोहित ने सरेआम ही गिल की क्लास लगाई और उपकप्तान दौड़े-दौड़े आए. सोशल मीडिया पर रोहित के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 
रोहित क्यों हुए नाराज? 
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआती 3 विकेट जल्दी मिल गए लेकिन फिलिप्स और मिचेल के बीच साझेदारी पनपती नजर आ रही थी. फिर ड्रिंक्स ब्रेक हुआ और रोहित सभी खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनाने लगे. गिल इसका हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद कप्तान रोहित ने उन्हें पीछे देखा और झल्लाकर बुलाया. शुभमन गिल दौड़ते हुए इसमें शामिल हुए. सोशल मीडिया पर रोहित का वीडियो खूब वायरल है. 
रनों को तरसी न्यूजीलैंड
सेमीफाइनल मैच में सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने वाली न्यूजीलैंड टीम दुबई में रनों के लिए तरसी. भारतीय स्पिनर्स कीवी बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए. स्पिनर्स ने मिलकर आधी कीवी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए. 
(@rushiii_12) March 9, 2025

अब ट्रॉफी दूर नहीं
न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली. मिचेल ने 63 रन बनाए जबकि ब्रेसवेल ने 53 रन ठोके. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 37 जबकि फिलिपस ने 34 रन बनाकर योगदान दिया. न्यूजीलैंड ने इन दोनों के पारियों के दम पर भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा. 



Source link