IPL 2025, RCB vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके ही गढ़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाकर रख दिया है. शुभमन गिल के इस पोस्ट को फैंस विराट कोहली पर एक तरह से कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं. गुजरात टाइटंस (GT) ने जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया तो शुभमन गिल ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है.
शुभमन गिल की एक पोस्ट से मच गया सोशल मीडिया पर हंगामा
शुभमन गिल ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘खेल पर नजर, शोर पर नहीं.’ शुभमन गिल के इस पोस्ट को फैंस ने कोहली के साथ जोड़ा है, क्योंकि विराट ने गिल के आउट होने पर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ‘जब भुवी ने शुभमन गिल को आउट किया तो विराट कोहली बहुत ज्यादा शोर मचा रहे थे.’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘हम सभी जानते हैं कि शुभमन गिल किस शोर की बात कर रहे हैं.’
(@ShubmanGill) April 2, 2025
(@Itzshreyas07) April 2, 2025
(@Irfy_Pathaan56) April 2, 2025
(@BelgianWaffle) April 2, 2025
क्या था पूरा मामला?
गुजरात टाइटंस की पारी के पांचवें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था. मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी के बाद जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की.
विराट कोहली खुद 7 रन बनाकर आउट हो गए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) ने जोस बटलर की 39 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत खराब रही, विराट कोहली खुद 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए, जिसका श्रेय अरशद खान को जाता है. मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.