IPL 2025, SRH vs PBKS: खूंखार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जैसे ही एक रन लेकर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL मैच में 40 गेंदों पर शतक ठोका तो राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में ही शतक जड़कर मैदान पर दहाड़ लगाई और एक खास पर्ची निकालकर अपने ही अंदाज में जश्न मनाया. वहीं, काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं और उन्होंने अभिषेक शर्मा की मां को गले लगा लिया.
काव्या मारन ने अभिषेक शर्मा की मां को लगाया गले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा की मां मंजू शर्मा को गले लगा रही हैं. काव्या मारन को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद अभिषेक शर्मा की मां मंजू शर्मा और बल्लेबाज के पिता राज कुमार शर्मा के साथ जश्न मनाते देखा गया. अभिषेक शर्मा ने इस मैच के दौरान 55 गेंदों में 141 रन जड़ डाले. अभिषेक शर्मा ने 256.36 की स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 14 चौके और 10 छक्के उड़ाए.
(@revanthreddy_67) April 12, 2025
(@MONUsx7) April 13, 2025
(@mufaddal_vohra) April 12, 2025
(@mufaddal_vohra) April 12, 2025
(@ImTanujSingh) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक ठोक दिया
अभिषेक शर्मा का IPL 2025 के पहले पांच मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 10.20 की औसत से केवल 51 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी असली क्षमता दिखाते हुए फॉर्म में वापसी की. अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान चौथे ओवर में जीवनदान मिला था. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने इस ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद ‘नो-बॉल’ निकली और अभिषेक शर्मा आउट होने से बच गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा बहुत खतरनाक हो गए और 40 गेंदों में शतक ठोक दिया.
अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ 171 रन जोड़े
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL के हाईस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.3 ओवर में ही 246 रन का विशाल टारगेट चेज कर दिया. अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड (66 रन) के साथ मिलकर 171 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिसने आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन चेज करने की नींव रखी. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए अभिषेक शर्मा की यह शानदार पारी SRH के लिए इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकती थी.