कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रोबेशन अधिकारी की छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम दफ्तर में अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़खानी कर रहे हैं. महिला कर्मचारी के विरोध करने के बाद भी प्रोबेशन अधिकारी उससे जोर जबरदस्ती करते हैं.
छेड़खानी का वीडियो सामने आने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने कार्रवाई के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. छेड़छाड़ का मामला विकास भवन स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी के दफ्तर का है.
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने घटना के संबंध में बताया, ‘जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़खानी का वीडियो सामने आया है. कुछ अश्लील व्हाट्सएप्प चैट भी प्राप्त हुए हैं. एडीएम न्यायिक की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई है. जांच में प्रथम दृष्टया जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ दोषी पाए गए हैं.’
जिलाधिकारी ने कहा, ‘कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत आरोपी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव से बात कर पीड़ित महिला कर्मचारी के तहरीर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ मंझनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.’
आपको बता दें कि जिला प्रोबेशन ऑफिसर का पद आमतौर पर राज्य सरकारों के समाज कल्याण या महिला एवं बाल विकास विभाग में जिला स्तर पर प्रशासनिक होता है. यह गजटेड लेवल का पद होता है. इनका कार्य न्यायिक अदालतों एवं कारागारों से सम्पर्क करना, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से नियमित बैठक करना और ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक छान-बीन करना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Uttar Pradesh Crime, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 20:25 IST
Source link