श्रेयस अय्यर ने अंग्रेज बल्लेबाज को दिया सदमा, लगाई लंबी दौड़ और पकड़ा असंभव सा कैच| Hindi News

admin

श्रेयस अय्यर ने अंग्रेज बल्लेबाज को दिया सदमा, लगाई लंबी दौड़ और पकड़ा असंभव सा कैच| Hindi News



Shreyas Iyer Catch Video: श्रेयस अय्यर भले ही अपनी लचर बल्लेबाजी की वजह से चौतरफा आलोचना झेल रहे हों, लेकिन उनके एक हैरतअंगेज कैच ने भारतीय फैंस को झूमने का मौका दे दिया. विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. जैक क्राउली पहली पारी के दौरान अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर रहे थे. जैक क्राउली इससे पहले कि मैच को पूरी तरह भारतीय टीम से दूर ले जाते तभी अचानक श्रेयस अय्यर के एक धांसू कैच ने बचा लिया. 
श्रेयस अय्यर ने अंग्रेज बल्लेबाज को दिया सदमा
जैक क्राउली पहली पारी के दौरान बहुत आक्रामक थे और उन्होंने 77 गेंदों पर 76 रन ठोक दिए थे. जैक क्राउली अपनी इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 2 छक्के जमा चुके थे. जैक क्राउली इससे पहले कि भारत को और जख्म देते उससे पहले ही अक्षर पटेल की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका असंभव सा कैच लपक लिया. हुआ हूं कि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा 23वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को लेकर आए. अक्षर पटेल के इस ओवर की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद जैक क्राउली ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया.    
 (@CricCrazyJohns) February 3, 2024

अय्यर ने पकड़ा असंभव सा कैच
23वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर भी जब इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली ने बड़ा शॉट खेला तो गेंद ऊंची हवा में चली गई. एक पल के लिए तब ऐसा लगा कि शायद भारतीय फील्डर्स इस कैच को नहीं पकड़ पाएंगे, लेकिन अचानक ही चमत्कार हो गया. गेंद डीप पॉइंट की ओर हवा में चली गई, लेकिन श्रेयस अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ पड़े और डाइव लगाकर असंभव सा दिखने वाला कैच लपक लिया. 
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा ब्रेक-थ्रू
इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जैक क्राउली इसके बाद 78 गेंदों पर 76 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर का कैच देखकर जैक क्राउली की आंखें भी फटी की फटी रह गई. जैक क्राउली का विकेट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा ब्रेक-थ्रू साबित हुआ, क्योंकि उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को जसप्रीत बुमराह ने तहस-नहस कर दिया. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई. अगर जैक क्राउली का विकेट टीम इंडिया को समय पर नहीं मिलता तो मैच की तस्वीर अलग हो सकती थी.



Source link