GT vs PBKS: आईपीएल 2025 के पांचवे मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी तूफानी बैटिंग के चलते खूब चर्चा में हैं. लेकिन उन्होंने अपने ही साथी ग्लेन मैक्सवेल के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि ‘विलेन’ बन गए. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा डक आउट का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
0 पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने महज 23 गेंद में 7 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 47 रन ठोक दिए. दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने खूंटा गाड़ लिया था, लेकिन उन्हें किसी के साथ की जरूरत थी. उमरजई ने भी 16 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद मैक्सवेल पर सभी को उम्मीद थी, लेकिन साई सुदर्शन ने उन्हें पहली ही गेंद पर अपने जाल में फंसा लिया.
श्रेयस अय्यर कैसे बन गए विलेन?
सुदर्शन की डिलीवरी पर ग्लेन मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी, लेकिन मैक्सवेल को इसपर शक था. उन्होंने श्रेयस अय्यर से राय ली लेकिन अय्यर ने उन्हें रिव्यू लेने से मना कर दिया. बाद में पता चला कि वह गेंद स्टंप्स मिस कर रही थी और मैक्सवेल आउट नहीं थे.
शतक से चूक गए अय्यर
श्रेयस अय्यर ने पंजाब की तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. लेकिन बदकिस्मती से शतक से चूक गए. उन्होंने महज 42 गेंद में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 97 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी ओवर में शशांक सिंह के 5 चौकों के चलते अय्यर स्ट्राइक लेने में कामयाब नहीं हुए. शशांक ने 16 गेंद में 43 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 243 तक पहुंचा दिया.
ये भी पढे़ं… GT vs PBKS: 4, 4, 4, 4, 4… निर्दयी शशांक सिंह, IPL के पहले शतक के लिए तरसते रह गए श्रेयस अय्यर
मैक्सवेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में ग्लेन मैक्सवेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. वह 130 पारियों में सबसे ज्यादा 19 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ा है जिनके नाम 253 इनिंग्स में 18 बार डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड था.