shreyas iyer missed just near to break sachin tendulkar record of highest innings batting at no 4 in world cup | Shreyas Iyer: बाल-बाल बचा सचिन तेंदुलकर का 1999 वाला रिकॉर्ड, इस बार विराट नहीं; श्रेयस अय्यर के सिर सजता ताज

admin

alt



IND vs NED: भारत और नीदरलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अपने नाम एक धांसू रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि, सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने से वह मात्र 12 रन दूर रह गए. अय्यर ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 128 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
श्रेयस अय्यर ने तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्डपहले तो श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. वह सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद ऐसा कर पाए हैं. अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. उन्होंने इस मामले में युवराज सिंह को पीछा छोड़ा है. युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर 113 रनों की पारी खेली थी.
बाल-बाल बचा सचिन का रिकॉर्ड
सचिन के ज्यादातर रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ते नजर आते हैं, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर के पास महान तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ नंबर-1 बनने के मौका था. श्रेयस अय्यर इससे सिर्फ 13 रन दूर रह गए. सचिन ने 1999 वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था. सचिन ने केन्या के खिलाफ उस मैच में नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी. अगर अय्यर 13 रन और बना लेते तो 141 रनों के साथ उनके नाम सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हो जाता.
भारत ने जीता मैच
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है भारत ने सारे(9) लीग मैच अपने नाम किए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी भारत ने विनिंग स्ट्रीक जारी रखते हुए 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर(128*) और केएल राहुल(102) के शतकों से भारत ने 410 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नीदरलैंड 250 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी 1-1 विकेट चटकाया.



Source link