shreyas iyer ajinkya rahane seen arguing with umpire not happy with given out mumbai vs saurashtra | अंपायर से भिड़े श्रेयस अय्यर, कप्तान रहाणे भी बहस में हुए शामिल, आखिर किस बात पर हुआ पंगा?

admin

shreyas iyer ajinkya rahane seen arguing with umpire not happy with given out mumbai vs saurashtra | अंपायर से भिड़े श्रेयस अय्यर, कप्तान रहाणे भी बहस में हुए शामिल, आखिर किस बात पर हुआ पंगा?



Mumbai vs Jammu Kashmir: श्रेयस अय्यर और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन अंपायरों से बहस करते नजर आए. पहली पारी में टॉप ऑर्डर के पूरी तरह विफल रहने के बाद दूसरी पारी में यही देखने को मिला. हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने तेज शतक जड़ते हुए तनुष कोटियान के साथ मिलकर स्टंप्स तक नाबाद साझेदारी की, जिससे मुंबई की कुल बढ़त 188 रनों की हो गई है. इस बीच अय्यर और रहाणे की अंपायर से हुई बहस चर्चा की विषय रही. आखिर किस बार यह बहस हुई. आइए जानते हैं…
मुंबई के स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
मैच में मुंबई के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. सालों बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में सस्ते में आउट होकर लौटे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं रहे. इसके चलते ही मुंबई का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ा गया. हालांकि, शार्दुल और तनुष कोटियान ने आठवें विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए मुंबई को संभाला.
अंपायर से क्यों भिड़े अय्यर?
पारी के 22वें ओवर में 16 गेंदों पर 17 रन के स्कोर पर अय्यर को औकीब नबी की गेंद पर कैच आउट दे दिया गया. जम्मू-कश्मीर के विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर उनका कैच लपका. हालांकि, अंपायर नवदीप सिंह ने जब उन्हें आउट करार दिया तो श्रेयस अय्यर उनके इस फैसले से खुश नहीं थे. अय्यर तुरंत मैदान से बाहर नहीं गए. वह अंपायर से बहस करने लगे.
रहाणे की भी हुई एंट्री
अय्यर को अंपायर से बहस करते देख साथ बैटिंग कर रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उनके पास पहुंच गए. वह भी अंपायर से भिड़ गए और अंपायर से कुछ कहासुनी हुई. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की इस बहस से कुछ फायदा नहीं हुआ, क्योंकि अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला और श्रेयस अय्यर को पवेलियन लौटना पड़ा. आउट होने से दो ओवर पहले ही अय्यर को किस्मत का साथ मिला था, जब अंपायर एस रवि ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इस मौके पर उनके बल्ले के बाहरी किनारे से गेंद के संपर्क होने की एक जोरदार आवाज आई थी.



Source link