शरीर के लिए अमृत से कम नहीं यह जड़ी, किडनी-लिवर से लेकर हार्ट तक के लिए कारगर, चौंकाने वाले हैं फायदे

admin

comscore_image

बागपत. कीड़ा जड़ी एक ऐसी औषधि है, जो दर्जनों स्वास्थ्य लाभ देती है और इसके उपयोग से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह ऐसी औषधि है, जो इम्यून सिस्टम, कार्डियक वैस्कुलर हेल्थ, श्वसन, किडनी, लिवर से जुड़े रोगों में फायदेमंद है.  यह एंटीट्यूमर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. वहीं यह दिल की बीमारियों में बहुत उपयोगी है.

कई बीमारियों के लिए फायदेमंद है कीड़ा जड़ी

आयुर्वेदिक चिकित्सक सरफराज अहमद ने बताया कि कीड़ा जड़ी एक बहुत उपयोगी औषधि है. इसका इस्तेमाल से शरीर पर चौकाने वाले फायदे होते हैं. यह शरीर की इम्युनिटी को तेजी से बढाने का काम करती  है और एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेंट्री गुणों से भरपूर होती है. यह र किडनी और लीवर से जुड़ी सभी समस्याओं को तेजी से ठीक करने में अहम भूमिका निभाता है. इसमें एंटी ट्यूमर प्रॉपर्टी भी होती है, जो दिल की बीमारियों के लिए यह बहुत उपयोगी है. यह ऐसी औषधि होती है, जो हिमालय से प्राप्त होती है. इसके उपयोग से इम्युनिटी सिस्टम को तेजी से बूस्ट किया जा सकता है और बीमारियों को शरीर से कोसों दूर किया जा सकता है.

ऐसे करें इसका उपयोग

इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है. इसका चूर्ण बनाकर दूध और पानी के इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसको पानी में उबालकर इसका काढ़ा बनाकर भी पिया जाता है. इसका उपयोग आप दिन में दो बार कर सकते हैं. चिकित्सक की देखरेख में ही इसका उपयोग करना चाहिए यह एक अमृत के समान जड़ी बूटी है.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:28 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link