Champions Trophy Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सभी टीमों का फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सबसे तेज चर्चा भारत-पाकिस्तान की है. आईसीसी की सालाना बैठक श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक चली, जो अब ओवर हो चुकी है. 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की सालाना बैठक में बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहा था. लेकिन बैठक ओवर होने के बाद पीसीबी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
एशिया कप की तरह तिलमिला रहा पाकिस्तान
पिछले साल एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथों में थी. दोनों देशों के बीच रिश्ते में खटास के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था. इस बार बोर्ड ने यह फैसला सरकार पर छोड़ दिया है. एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए हाय-तौबा मची हुई थी. सालाना बैठक में सभी सदस्य क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी को उम्मीद थी कि आईसीसी इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
चैंपियंस ट्रॉफी पर नहीं हुई चर्चा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा शेड्यूल भी पीसीबी ने आईसीसी को सौंप चुकी है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल है जो लाहौर में रखा गया है. लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने पाकिस्तान की नींदे उड़ा दी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने कोई चर्चा तक नहीं की.
पाकिस्तान को बड़ी टेंशन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार पूरी तरह हाईब्रिड मॉडल के विरोध में अड़ा हुआ है. अब पाकिस्तान को बीसीसीआई की टेंशन सता रही है. यदि बीसीसीआई इस बार भी खिलाड़ियों की सिक्योरिटी के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो आईसीसी वेन्यू पर बड़ा फैसला ले सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर भी पाकिस्तान के लिए बड़ा ग्रहण लग सकता है.