World Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 24 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान की जगह तंजीद हसन को जगह दी है. भारत के खिलाफ पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाले श्रीलंका ने भी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए दिमुथ करूणारत्ने और दुशान हेमंथा की जगह कुसल परेरा और धनंजय डि सिल्वा को शामिल किया है.
श्रीलंका की धुंधली उम्मीद बचीबांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की धुंधली उम्मीद बची हुई है. बांग्लादेश की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर है और उसका लक्ष्य इस स्थान पर बने रहकर पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना होगा. इन दोनों देशों के बीच अभी तक जो 53 वनडे खेले गए हैं, उनमें से श्रीलंका ने 42 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने हालांकि वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया था और उसकी टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी.
भारत ने 302 रन से पीटा था
श्रीलंका की टीम भारत के हाथों 302 रन से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी. भारत ने उसे केवल 55 रन पर ढेर कर दिया था. श्रीलंका की टीम खिलाड़ियों की चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है, लेकिन इस दौरान उसकी कई कमजोरियां खुलकर सामने आई है जिनका बांग्लादेश पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा. सदीरा समरविक्रमा श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं. उनके अलावा पाथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
लगातार हार का सामना करना पड़ रहा
गेंदबाजी में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है जबकि स्पिन विभाग से टीम को निराशा हाथ लगी है. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में अभी तक उसके खिलाड़ियों ने निराश ही किया है. उसके प्रमुख खिलाड़ी नहीं चल पा रहे हैं जिसके कारण टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेश ने अभी तक अपनी एकमात्र जीत अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की है.
टीमें
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कसुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने.