नई दिल्ली. ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में जेल भेजे गए श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के हजारों लोग उतर आए हैं. नोएडा के भंगेल के महर्षि रामलीला ग्राउंड में त्यागी ब्राह्मण सर्व समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया, जहां पूरे उत्तर प्रदेश के अलग- अलग जिलों और तहसील से भारी तादाद मे लोग यहां एकत्रित हुए. यहां समाज के लोगों ने लाउडस्पीकर से श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में नारे लगाए.
महापंचायत में पहुंचे लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी को जेल से बाहर किया जाए. गुंडा एक्ट की कार्रवाई उनके खिलाफ गलत तरीके से की गई है. इस मामले में श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी के साथ नाइंसाफी की गई है और उन्होंने न्याय नहीं मिलने तक समाज के लोग इसका विरोध करेंगे. इस दौरान महापंचायत में उन 6 युवकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिन्हें पुलिस ने श्रीकांत त्यागी मामले में जेल भेजा था.
महापंचायत में पहुंचे लोगों का कहना है कि इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन उसके परिवार को जो दिक्कत हुई है वो ठीक नहीं है. हमने भी सब को महसूस किया है. त्यागी समाज बीजेपी का वोटर रहा है. परिवार की भावना आहत हुई है. गलती व्यक्ति की हो सकती है उसके परिवार की नहीं. इस महापंचायत को लेकर डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि सभा में जो बिंदु उठाए गए हैं उस पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी. शासन द्वारा नियमानुसार विचार करते हुए समुचित कार्रवाई की जायेगी.
त्यागी समाज भड़का हुआ हैगौरतलब है कि पिछले दिनों की नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद यूपी की सियासत गर्मा गई थी. दबाव बनने पर पुलिस ने श्रीकांत पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. इसके साथ उसके सोसाइटी में अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था. इसी के बाद त्यागी समाज भड़का हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: New Delhi news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 19:29 IST
Source link