श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, बांके बिहारी के किए दर्शन, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात

admin

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, बांके बिहारी के किए दर्शन, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात

मथुरा. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव में शामिल हुए. उन्‍होंने रविवार को ब्रज के विकास के लिए ₹1,037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. उन्‍होंने कहा कि यह उत्‍सव 25 से 27 अगस्‍त तक जारी रहेगा. सोमवार को सुबह सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन, पूजन करने के बाद जन समुदाय को संबोधित करेंगे. इधर, मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एजेंसियां अलर्ट हैं. दरअसल श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह आतंकी संगठनों के निशाने पर होने की आशंका के बाद से पुलिस, प्रशासन और अन्‍य एजेंसियां ने मिलकर सुरक्षा कड़ी कर दी है. बरसाना में आज रोप-वे भी प्रारंभ हो गया है.

सीएम योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं नन्दोत्सव से पूर्व लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर बरसाना में श्री राधा रानी मंदिर जाने हेतु रोप-वे सुविधा समेत ₹1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ है. साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित ग्रंथ ‘मीराबाई’ एवं प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे जी के भजन एल्बम का विमोचन भी किया. सीएम योगी ने कहा कि विरासत के संरक्षण के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए उसके विकास को नए कलेवर में प्रस्तुत करना आज की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें

ये भी पढ़ें: Barmer News: भारत में घुस आया पाकिस्‍तानी युवक, झड़पा गांव के लोगों ने किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप

बांग्लादेश के मुद्दे पर वो मौन है, उनको फिलिस्तीन दिखाई देता हैसीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू मारे जा रहे हैं, लेकिन इस पर कुछ लोग मौन हैं. वे लोग अन्‍य तमाम मुद्दों पर बोलते हैं; मुखर होकर बोलते हैं. उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं दिखाई देता है. उन लोगों को डर है कि अगर बांग्‍लादेश पर बोलेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा. जिन अंगारों पर वे खड़ें हैं; वहीं उनको जला देंगे. हमें याद रखना होगा कि 1947 से पहले बांग्‍लादेश इसी हिंदुस्‍तान का हिस्‍सा था.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Mathura hindi news, Mathura news, Mathura templeFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 22:14 IST

Source link