श्री राम महापर्व: News 18 India पर सबसे बड़ा महोत्सव, संघर्ष से सिद्धी की होगी चर्चा, बिखरेंगी सुर लहरियां

admin

श्री राम महापर्व: News 18 India पर सबसे बड़ा महोत्सव, संघर्ष से सिद्धी की होगी चर्चा, बिखरेंगी सुर लहरियां



(हेमंत कौशिक), अयोध्या. सालों तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार अब वो घड़ी आने वाली है जिसका इंतज़ार सारा देश कर रहा है. अगले महीने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. देश के इतिहास में यह एक ऐसा अवसर होगा जिसका साक्षी हर कोई बनना चाहेगा क्योंकि राम मंदिर एक ऐसी भावना का प्रतीक है जो लोगों को सीमाओं और आस्थाओं से परे एकजुट करता है. इस अवसर पर आपका पसंदीदा चैनल News18 इंडिया लेकर आया है एक ऐसा कार्यक्रम जो पहली बार ऐतिहासिक राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई प्रमुख लोगों को एक मंच पर लाएगा. ख़बरों की दुनिया में कई नए मानक और कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा में News18 इंडिया 16 दिसंबर को अयोध्या में एक विशेष सम्मेलन –’श्री राम महापर्व’ का आयोजन करने जा रहा है. महापर्व के मंच पर होने वाले तमाम कार्यक्रम और चर्चा इस पूरी यात्रा को प्रत्यक्ष वृत्तांतों के माध्यम से जीवंत करने की कोशिश होगी.

राम और राम मंदिर पर होगी चर्चाश्री राम महापर्व के दौरान राम और राम मंदिर पर चर्चा तो होगी ही साथ ही साथ बरसों के संघर्ष को भी याद किया जाएगा. योगगुरू स्वामी रामदेव के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी महापर्व के मंच पर मौजूद होंगे. भगवान श्रीराम के जीवन के तमाम पहलुओं पर चर्चा के लिए परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा मणिराम दास छावनी, अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास भी राम चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखेंगे. कथावाचक महंत मिथिलेश नंदनी शरण जी के साथ-साथ कथावाचक प्रणव पुरी जी महाराज भी रामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से राम राज की परिकल्पना पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

राम मंदिर के संघर्ष को किया जाएगा यादजूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी और BJP के वरिष्ठ नेता विनय कटियार राम मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करेंगे और संघर्ष से सिद्धी तक की यात्रा पर चर्चा करेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के साथ-साथ महंत राजू दास, हनुमान गढ़ी मंदिर और संकटमोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास भी राम मंदिर पर होने वाली इस चर्चा में शामिल होंगे.इसके अलावा अयोध्या राजघराने के राजा और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

राम धुन और कवि सम्मेलन से जगमगाएगा मंचश्री राम महापर्व के मंच पर राम नाम की धुन भी सुनाई देगी. लोकगायिका मालिनी अवस्थी और संजोली पाण्डेय सोहर से लेकर राम भजन तक अपनी आवाज़ में दर्शकों तक पहुंचाएंगी. भगवान राम से जुड़े लोकगीत भी इस LIVE कार्यक्रम के दौरान दर्शक सुन सकेंगे. इसके अलावा भगवान श्री राम को समर्पित एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. आध्यात्मिकता से परिपूर्ण संगीतमय कार्यक्रमों के साथ-साथ भगवान राम के जीवन से जुड़े के विभिन्न पहलुओं पर वृहद चर्चाएं इस महापर्व को यादगार बनाएंगी.
.Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 17:51 IST



Source link