श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का नया केंद्र बनेगा गोरखपुर, शहर में बनेगा भजन संध्या स्थल

admin

श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का नया केंद्र बनेगा गोरखपुर, शहर में बनेगा भजन संध्या स्थल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को जल्द ही भजन संध्या स्थल का उपहार मिलने वाला है. राम जन्मभूमि अयोध्या और चित्रकूट के बाद, गोरखपुर में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह अनोखी पहल की गई है.

भवन की विस्तृत योजना

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम लिमिटेड ने 13.69 करोड़ रुपये की लागत से इस भजन संध्या स्थल का प्रस्ताव तैयार किया है. गोरखपुर के ग्राम जंगल बेनी माधव में 3000 वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाला यह स्थल 1014 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला होगा. इसमें 34 कारों की पार्किंग सुविधा होगी. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम और अत्याधुनिक टॉयलेट बनाए जाएंगे. इसके अलावा, VIP मेहमानों और विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों के लिए भी टॉयलेट ब्लॉक तैयार किए जाएंगे.

सुविधाओं का आधुनिक दृष्टिकोण

श्रद्धालुओं के आराम के लिए पेयजल क्षेत्र विकसित किया जाएगा. भवन में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को सुरक्षित रखने के लिए स्टोर रूम और इलेक्ट्रिकल रूम की व्यवस्था होगी. सीसीटीवी और इंटरलॉकिंग सड़कों के साथ इस स्थल को आधुनिक और सुरक्षित बनाया जाएगा. बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 250 केवीए का डीजल जनसेट भी लगाया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण और सजावट

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए, स्थल पर पौधारोपण और लैंडस्केपिंग की जाएगी. दीवारों को आध्यात्मिक म्यूरल पेंटिंग से सजाया जाएगा, जिससे यह स्थल न केवल भक्ति का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यावरण, संवेदनशील भी होगा.

2019 में हुआ था ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में गोरखपुर में भजन संध्या स्थल निर्माण की घोषणा की थी. उनके अनुसार, यह स्थल श्रद्धालुओं को हर शाम भक्ति और श्रद्धा के माहौल में भजन सुनने और ध्यान लगाने का अवसर प्रदान करेगा. यह योजना उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, और चित्रकूट में भी लागू की जा रही है.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

धर्मार्थ कल्याण विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. यह भजन संध्या स्थल गोरखपुर की धार्मिक पहचान को और सशक्त करेगा और श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का एक नया केंद्र बनेगा.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 18:12 IST

Source link