Shravasti mother of four kids Elopes with Lover Threatens Husband to face meerut saurabh rajput like consequences: प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पति ने की पुलिस में शिकायत

admin

BYD की ये 'छोटू' गाड़ी बनी दुनिया की 'बेस्ट' अर्बन कार, कोई नहीं दे पाया टक्कर

Last Updated:April 21, 2025, 15:03 ISTShrawasti News: श्रावस्ती में एक महिला अपने प्रेमी संग 80 हजार रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई. पति का आरोप है कि उसने धमकी दी कि खोजने पर नीले ड्रम जैसा हाल कर देगी. पहले भी उसने पति को चूहा मार दवा खिलाकर मार…और पढ़ेंShrawasti News: प्रेमी संग भागी चार बच्चों की मां हाइलाइट्सश्रावस्ती में महिला प्रेमी संग 80 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार.पति ने पत्नी पर नीले ड्रम जैसी धमकी देने का आरोप लगाया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.श्रावस्ती. हापुड़ के बाद उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में अब एकअधेड़ महिला अपनी दो बहू और 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. पति का आरोप है कि पत्नी घर से 80 हजार रुपये कैश और जेवरात लेकर भागी है. इतना ही नहीं जब पति उसे ढूढ़ने निकला और पुलिस से शिकायत की तो पत्नी ने थाने के बाहर ही धमकी दे डाली और कहा कि नीले ड्रम जैसा हाल कर दूंगी.

पूरा मामला गिलौला थाना क्षेत्रक के कमलाभारी के खंडेला गांव का है. यहां के रहने वाले वासुदेव ने थाने में शिकायत की है कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी संग भाग गई है. पीड़ित का आरोप है कि ढूढने पर नीले ड्रम जैसा हश्र करने की दी धमकी दी है. इतना ही नहीं पत्नी ने उसे चूहा मार दवा खिलाकर मारने की भी कोशिश की थी. वासुदेव ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

वासुदेव ने बताया कि उसके चार बेटे हैं, जिनमे से दो बेटों की शादी हो चुकी है. वासुदेव के मुताबिक कुछ दिन पहल पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. वह पाने साथ 80 हजार रुपए और जेवर साथ लेकर चली गई. इतना ही नहीं धमकी दी है कि अगर खोजने की कोशिश की तो नीले ड्रम जैसा हश्र कर देगी. पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी और उसके प्रेमी पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में गिलौला थाने के अध्यक्ष जयहरि मिश्रा ने कहा कि मेल की जांच करवाई जा रही है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि हापुड़ में भी एक तीन बच्चों की मां अपने देवर के साथ फरार हो गई. पति का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही वह चाचा के लड़के के संपर्क में आई थी. उसके बाद वह घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो गई. अब पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.

Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 15:03 ISThomeuttar-pradesh’नीला ड्रम याद है ना ?’ पति को धमकी देकर प्रेमी संग भागी चार बच्चों की मां

Source link