शरारती तत्वों से लखनऊ चिड़ियाघर के जानवरों को खतरा…24 मार्च से रहेगा बंद

admin

शरारती तत्वों से लखनऊ चिड़ियाघर के जानवरों को खतरा...24 मार्च से रहेगा बंद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ वासियों के लिए एक बड़ी खबर है. नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर दो दिनों तक बंद रहेगा. इस वजह से दर्शक दो दिनों तक लखनऊ चिड़ियाघर की सैर नहीं कर पाएंगे. खास बात यह है कि रविवार के दिन सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ चिड़ियाघर में होती है, इस दिन भी चिड़ियाघर को बंद रखा जाएगा.

आपको बता दें कि लखनऊ चिड़ियाघर 24 और 25 मार्च को बंद रहेगा. यानी रविवार और सोमवार को लखनऊ चिड़ियाघर में दर्शकों की एंट्री बंद रहेगी. गौरतलब है कि छोटी होली और बड़ी होली के दिन अक्सर चिड़ियाघर में शरारती तत्व रंग लेकर आते हैं, होली खेलते हैं और कई बार जानवरों पर भी रंग डालने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए और लखनऊ चिड़ियाघर की साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

इस वजह से हुआ फैसलाअमूमन सोमवार के दिन साप्ताहिक अवकाश के तहत लखनऊ चिड़ियाघर हमेशा ही बंद रहता है, लेकिन 15 अगस्त, 26 जनवरी या दिवाली के दिन दर्शकों की ज्यादा भीड़ होने की वजह से कई बार सोमवार के दिन भी लखनऊ चिड़ियाघर को खुला रखा गया है लेकिन होली पर जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह से चिड़ियाघर को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

इस दिन खुलेगा चिड़ियाघरलखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा की ओर से गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक लखनऊ चिड़ियाघर को 24 और 25 मार्च को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. दर्शक 26 मार्च से चिड़ियाघर घूम सकेंगे. 26 मार्च को चिड़ियाघर अपने तय समय यानी 8:00 बजे से दर्शकों के लिए खुल जाएगा. सिर्फ होली को देखते हुए ही दो दिन के लिए चिड़ियाघर को बंद रखा गया है.

.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 21:05 IST



Source link