Last Updated:April 27, 2025, 05:21 ISTMirzapur Liquor Sale Record: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में इस वर्ष भक्तों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ऐसे में विंध्याचल में शराब बिक्री भी 8.5 करोड़ रुपये तक पहुंची थी.यह भी एक रिकार्ड है….और पढ़ेंX
रिकॉर्डहाइलाइट्सविंध्याचल में 8.5 करोड़ की शराब बिक्री हुई.बिहार से सबसे अधिक लोग शराब पीने आते हैं.मिर्जापुर में कुल 430 करोड़ की शराब बिक्री हुई.मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी धाम में इस वर्ष भक्तों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. भक्तों की संख्या के साथ ही विंध्याचल ने शराब बिक्री में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. विंध्याचल में बीते वित्तीय वर्ष में 8.5 करोड़ की शराब दुकानों से खरीदकर लोक गटक गए. मां विंध्यवासिनी धाम में सबसे अधिक बिहार से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, बिहार में शराबबंदी की वजह से कई ऐसे भी यात्री आते हैं, जो सिर्फ शराब पीते हैं. विंध्याचल क्षेत्र में 2024-25 में अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानों पर साढ़े आठ करोड़ की बिक्री हुई है.
विंध्याचल में देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान है. इसमें तीन करोड़ 35 लाख 15 हजार 808 रुपये देशी शराब और एक करोड़ 89 लाख 86 हजार हजार रुपये की बीयर की बिक्री हुई है. जबकि 3 करोड़ 38 लाख 35 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब लोग पी गए. मिर्जापुर जिले में 5 सबसे अधिक बिक्री वाली दुकानों में विंध्याचल भी शामिल है. जिले में सबसे ज्यादा कमाई वाली दुकान चुनार बाजार की देशी शराब की रही. यहां करीब 4 करोड़ 63 लाख 75 हजार 320 रुपये की शराब की बिक्री हुई.
चुनार रहा अव्व्वल
अंग्रेजी शराब की बिक्री में भी चुनार आगे रहा. चुनार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से 4 करोड़ 51 हजार रुपये की बिक्री हुई. वहीं, बीयर की बिक्री में अहरौरा की दुकान अव्वल रही. अहरौरा में सबसे ज्यादा दो करोड़ 50 लाख 71 हजार रुपये की बीयर पी गए. पिछले वित्तीय वर्ष में मिर्जापुर जिले में 508 करोड़ रुपये की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. कुल 430 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.
408 करोड़ रुपये की हुई बिक्री
जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि जिले में बीते वित्तीय वर्ष में 430 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है. इनमें, अंग्रेजी, देशी व बीयर शामिल है. हालांकि, लक्ष्य के सापेक्ष 78 करोड़ रुपये कम राजस्व प्राप्त हुए थे. इस बार उम्मीद है कि लक्ष्य के सापेक्ष बिक्री होगी और राजस्व की प्राप्ति अधिक होगी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 05:14 ISThomeuttar-pradeshरिकॉर्ड: विंध्याचल में 8.5 करोड़ की लोग पी गए शराब, डेली हुई जबरदस्त बिक्री