रांची. झारखंड में भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष जीतराम मुंडा की हत्या (BJP Leader Murder In Ranchi) में नया मोड़ आ गया है. जीतराम की हत्या की साजिश बनारस में रची गई थी. इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान में हुआ है. इस मामले मे पुलिस गिरफ्त में आए डब्लू यादव यादव और कार्तिक मुंडा ने पुलिस को बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे मनोज मुंडा नामक शख्स है जिसने हत्या की साजिश रची थी और सुपारी के पैसे गूगल पे (Google Pay) के जरिए इन्हें दी थी.
ग्रामीण एसपी रांची नौशाद आलम ने बताया कि जीतराम मुंडा की हत्या के पीछे मनोज मुंडा शामिल था. मनोज ने बनारस में बाबू साहेब नाम के व्यक्ति से मुलाकात की थी और वहीं पर हत्या की साजिश रची गई थी. बाबू साहेब ने डब्लू यादव नामक अपने साथी को हत्या की इस साजिश में शामिल किया था. बबलू को हत्या के बाद सुपारी भी देने की बात कही गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम को देने के लिए बबलू 21 सितंबर को रांची पहुंचा था और हत्या के पहले जीतराम की रेकी की गई थी. उसके बाद 22 सितंबर को ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित होटल आर्यन में बैठे जीतराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बबलू ने बताया कि रांची पहुंचने के लिए उसे 5 हज़ार रुपए गूगल पे से भेजा गया था. ये पैसा मनोज मुंडा ने बबलू यादव के चचेरे भाई के खाते में भेजा था, जिसके बाद वो रांची पहुंचा और फिर जीतराम की हत्या की घटना को अंजाम दिया. बबलू ने पुलिस को बताया कि जीतराम मुंडा जब पुतला दहन कार्यक्रम से वापस होटल आर्यन पहुंचे तभी उसे फोन से बताया गया कि वह होटल में बैठा हुआ है. इसके बाद उसने जीतराम मुंडा को गोली मारी जिसमें घटनास्थल पर ही जीतराम की मौत हो गई. इस घटना में कार्तिक मुंडा पर जीतराम की रेकी का आरोप है जिसे पुलिसने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में अब भी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हत्या के बाद डब्लू यादव और बाबू साहेब बस से बनारस भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बबलू यादव की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से की और उसकी निशानदेही पर मनोज के घर से बबलू और बाबू साहेब का बैग भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार, बाइक, सिम सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link