Shocking Why did Younis Khan choose Afghanistan over Pakistan cricket team Rashid Latif revealed | Shocking: यूनिस खान ने पाकिस्तान की जगह अफगानिस्तान को क्यों चुना? राशिद लतीफ ने कर दिया खुलासा

admin

Shocking Why did Younis Khan choose Afghanistan over Pakistan cricket team Rashid Latif revealed | Shocking: यूनिस खान ने पाकिस्तान की जगह अफगानिस्तान को क्यों चुना? राशिद लतीफ ने कर दिया खुलासा



Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया. उसने ग्रुप बी में जीत हासिल करके सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में जीत हासिल करनी होगी. अफगान टीम के शानदार प्रदर्शन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का बड़ा योगदान माना जा रहा है. वह टीम के मेंटर हैं.
यूनिस ने ठुकराया था ऑफर
यूनिस खान को पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान को चुना. इसका खुलासा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने किया है. उन्होंने दावा किया है कि यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने से इनकार करने के बाद अफगानिस्तान का मेंटर बनना स्वीकार किया. यूनिस को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था.
राशिद लतीफ ने क्या कहा?
लतीफ ने जियो न्यूज पर ‘हारना मना है’ शो के दौरान बात करते हुए यूनिस खान के अफगानिस्तान टीम के साथ काम करने के फैसले के बारे में पूछा गया. लतीफ ने खुलासा किया, ”यूनिस खान ने अफगानिस्तान के साथ काम करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट को ना कहा. यहां कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा.” अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हराया है.
ये भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान और उमरजई ने काटा गदर तो नाचने लगे इरफान पठान, जमकर झूमे शोएब अख्तर, Video वायरल
यूनिस क्यों बने अफगानिस्तान के मेंटर?
यूनिस की नियुक्ति के समय अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीम खान ने कहा था, ”चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है, इसलिए मेजबान देश से एक प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी को मेंटर के रूप में नियुक्त करना आवश्यक था. हमारे पास पहले से ही वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में मेजबान देशों के मेंटरों के साथ कुशल अनुभव था.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: इंग्लैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी! स्टीव स्मिथ के लिए बजी खतरे घंटी
अजय जडेजा भी बने थे मेंटर
यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने मेजबान देश से मेंटर नियुक्त किए हैं. 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को नियुक्त किया था. 2024 टी20 विश्व कप के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो को शामिल किया था. टेस्ट देशों के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत को अब उलटफेर के रूप में नहीं देखा जाता है. अब अफगानिस्तान धीरे-धीरे मुख्य टीमों में शामिल होता जा रहा है.



Source link